संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन ने 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता नीरज पांडे :-दिल्ली के महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ द्वारा वेस्ट गोरख पार्क स्थित 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर में   नेत्र रोग, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा की गई। आयोजित जांच शिविर में नेत्र जांच शार्प साइट की प्रशिक्षित टीम तथा रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच बायोसिटी हैल्थ केयर जागृति एन्क्लेव द्वारा कि गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। जांच में पाया गया कि 6 लोगो को मोतियाबिंद है जल्द ही संस्था द्वारा उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि प्रथम तनेजा के सानिध्य में जांच शिविर में मरीजों के जांच कराए गए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी रोगी को जांच कराने में कोई दिक्कत न हो। इस कार्य में प्रथम तनेजा के सहयोगी विजय गुप्ता , पूनम अग्रवाल , हिमानी कपूर , प्रवीण कुमार जैन रहे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथि डॉ के पी सिंह विधानसभा प्रभारी - आप, विजय गुप्ता विध

लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने गोपाष्टमी का पर्व दयानंद नगर स्थित शंभू दयाल दयानन्द वैदिक संन्यास आश्रम में गायों को तिलक,आरती करके शॉल उढाया और विधिवत पूजन किया।  इस अवसर पर अध्यक्षा सीमा जी और सभी लायंस बहनों ने गुड़ केले खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।अध्यक्षा सीमा गर्ग जी के साथ सेक्रेटरी पूर्णिमा अग्रवाल भूतपूर्व पीडीसीपी सुषमा गर्ग और लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद मेन के बहुत सारे मेंबर्स भी शामिल रहे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने भी गोपाष्टमी पर परिवार सहित गायों की सेवा की।  योगी प्रवीण आर्य ने कहा कि हम अनुभव करते हैं गोरक्षा, गोपालन,गोसंवर्धन,गोदुग्ध-घृत का सेवन संसार के सभी मनुष्यों के लिए परम कल्याणकारी है और गोहत्या महापाप है। गोहत्या करने वाले सभ्य या मनुष्य की संज्ञा के अधिकारी नहीं है अपितु वह परमात्मा और मानवता के अपराधी है। इस अवसर पर राहुल आर्य, पंकज आर्य,आश्रमाचार्य जितेन्द्र तथा आश्रम के ब्रह्मचारी मौजूद रहे।