संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Society for Empowerment Hosts Online Webinar on Involving Youth in Positive Youth Development

चित्र
Metro Mat News ( Chetan Sharma ) Patna, Bihar India – The Society for Empowerment today successfully organized an insightful online webinar titled "Involving Youth in Positive Youth Development" to empower the next generation by fostering leadership, creating youth engagement opportunities, and integrating youth as partners in advancing common development goals. The program featured esteemed speakers, including Shri N.N. Pandey, Bhikkhu Pragyadeep, Professor S. Narayan, and Professor Anil Prasad, who shared their perspectives and expertise on nurturing young leaders through structured frameworks and universal principles. The webinar commenced with opening remarks by Bhikkhu Pragyadeep, who emphasized the role of youth in shaping a compassionate and equitable society, drawing inspiration from the timeless teachings of Lord Buddha. He highlighted the critical need for instilling emotional intelligence, self-awareness, and resilience in youth for fostering societal harmony. Shri...

"सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट" द्वारा "सकारात्मक युवा विकास में युवाओं की भागीदारी" पर ऑनलाइन वेबिनार का हुआ आयोजन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- पटना बिहार।  "सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट" द्वारा "सकारात्मक युवा विकास में युवाओं की भागीदारी" शीर्षक से एक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना, नेतृत्व कौशल विकसित करना, युवाओं के लिए भागीदारी के अवसर प्रदान करना, और उन्हें राष्ट्रीय व वैश्विक विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने में भागीदार बनाना था।वेबिनार में प्रमुख वक्ताओं ने अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिनमें शामिल थे,  एन.एन. पांडे, भिक्षु प्रज्ञदीप, प्रोफेसर एस. नारायण, और प्रोफेसर अनिल प्रसाद। वक्ताओं ने युवाओं के नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए संरचित ढांचे, नैतिक सिद्धांतों और समावेशी दृष्टिकोणों की आवश्यकता पर बल दिया। वेबिनार की शुरुआत और मुख्य विषय कार्यक्रम का शुभारंभ भिक्षु प्रज्ञदीप के प्रेरक उद्घाटन वक्तव्य से हुआ। उन्होंने युवाओं के समाज में बदलाव लाने की अद्वितीय क्षमता पर प्रकाश डाला। भगवान बुद्ध की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए, उन्होंने युवाओं में भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म-जागरूकता और लचीलापन...

योगी प्रवीण आर्य ने उपचुनाव में मतदान कर हर्षोल्लास के साथ मनाया लोकतंत्र का पर्व

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता ग़ज़िआबाद ) केंद्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष योगी प्रवीण आर्य, प्रेम पुरी और बालू पुरा क्षेत्र निवासी और समाजसेवी एवं लेखक रविन्द्र आर्य ने मतदान किया और दोनों ने शक्ति केंद्र कालका गढ़ी श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर राष्ट्र के पक्ष में भाजपा को वोट दिया। प्रवीण और रविन्द्र का कहना है कि लोकतंत्र का पर्व आत्मनिर्भरता से स्वाभिमान की ओर यात्रा है। सशक्त महिला, समृद्ध समाज। हमारी माताओं और बेटियों को आर्थिक रूप से अक्षम से सक्षम बनाने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है, तो इसका श्रेय मोदी और योगी की डबल इंजन सरकार को जाता है।  आपको बता दें कि विधानसभा 56 गाजियाबाद सदर में उपचुनाव के लिए विधानसभा (भाजपा) प्रत्याशी संजीव शर्मा खड़े हैं। देश हित में भाजपा ने कश्मीर में धारा 370, 35 ए, तीन तलाक को मौलिक अधिकार, राम मंदिर निर्माण, समान सिविल कोर्ट के पक्ष में, लोकसभा में एनआरसी, सीएए बिल लाने, बांग्लादेशी घुसपैठ का विरोध, वक्फ बोर्ड का विरोध, सनातन बोर्ड के पक्ष में, नक्सलवाद अभियान, अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल पर नियंत्र...

महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन ने 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता नीरज पांडे :-दिल्ली के महेंद्र वेलफेयर फाउंडेशन एनजीओ द्वारा वेस्ट गोरख पार्क स्थित 23 वें नि शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क जांच शिविर में   नेत्र रोग, रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा की गई। आयोजित जांच शिविर में नेत्र जांच शार्प साइट की प्रशिक्षित टीम तथा रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच बायोसिटी हैल्थ केयर जागृति एन्क्लेव द्वारा कि गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में लगभग 150 से अधिक लोगों ने जांच करवाई। जांच में पाया गया कि 6 लोगो को मोतियाबिंद है जल्द ही संस्था द्वारा उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि प्रथम तनेजा के सानिध्य में जांच शिविर में मरीजों के जांच कराए गए तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि किसी भी रोगी को जांच कराने में कोई दिक्कत न हो। इस कार्य में प्रथम तनेजा के सहयोगी विजय गुप्ता , पूनम अग्रवाल , हिमानी कपूर , प्रवीण कुमार जैन रहे।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिथि डॉ के पी सिंह विधानसभा प्रभारी - आप, व...

लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने धूमधाम से मनाया गोपाष्टमी पर्व

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) लायंस क्लब गाजियाबाद मेन के सदस्यों ने गोपाष्टमी का पर्व दयानंद नगर स्थित शंभू दयाल दयानन्द वैदिक संन्यास आश्रम में गायों को तिलक,आरती करके शॉल उढाया और विधिवत पूजन किया।  इस अवसर पर अध्यक्षा सीमा जी और सभी लायंस बहनों ने गुड़ केले खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।अध्यक्षा सीमा गर्ग जी के साथ सेक्रेटरी पूर्णिमा अग्रवाल भूतपूर्व पीडीसीपी सुषमा गर्ग और लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद मेन के बहुत सारे मेंबर्स भी शामिल रहे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण आर्य ने भी गोपाष्टमी पर परिवार सहित गायों की सेवा की।  योगी प्रवीण आर्य ने कहा कि हम अनुभव करते हैं गोरक्षा, गोपालन,गोसंवर्धन,गोदुग्ध-घृत का सेवन संसार के सभी मनुष्यों के लिए परम कल्याणकारी है और गोहत्या महापाप है। गोहत्या करने वाले सभ्य या मनुष्य की संज्ञा के अधिकारी नहीं है अपितु वह परमात्मा और मानवता के अपराधी है। इस अवसर पर राहुल आर्य, पंकज आर्य,आश्रमाचार्य जितेन्द्र तथा आश्रम के ब्रह्मचारी मौजूद रहे।