हर्षोल्लास से संपन्न हुआ, दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता चेतन शर्मा ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, में रविवार, को आर्य समाज द्वारा कविनगर में दो दिवसीय "दीपावली महोत्सव" एवं "दयानन्द बलिदान दिवस" सम्मान समारोह हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। इस मौके पर आचार्य प्रमोद शास्त्री के ब्रह्मत्व में महायज्ञ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य यज्ञमान श्रीमती शोभा गौतम,अमित गौतम तथा ज्योति गौतम,नवनीत गौतम रहे।यज्ञोप्रांत आचार्य जी ने यज्ञमानों को आशीर्वाद दिया और सुखद जीवन की प्रभु से प्रार्थना की। बिजनौर से पधारे आर्य जगत के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक आचार्य कुलदीप विद्यार्थी,छवि आर्या, आचार्य नरेन्द्र एवं योगी प्रवीण आर्य द्वारा गाए ईश्वर भक्ति के सुन्दर भजनों और दयानंद गुणगान को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।कुलदीप विद्यार्थी ने श्रोताओं को संकल्प कराया कि आज के बाद दीपावली पर्व अकेले नहीं मनाएंगे।अपने धर्म के लोगों के साथ मनाएंगे।
आर्य समाज कविनगर की ओर से समाज सेवी श्रीमती प्रवेश गौतम,संजय गौतम एवं ऋतु गौतम का प्रीतवस्त्र,शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा ऋतु गौतम को उनके जन्म दिन की बधाई दी गई। मुख्य वक्ता स्वामी सूर्य देव ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) ने वेद दर्शन शास्त्रों पर विस्तृत चर्चा की।दर्शन के ऋषि कहते हैं कि सत्य असत्य की पहचान के लिए प्रमाणों का सहारा लो।तर्क एक सहायक टूल है।उन्होंने बताया कि महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग पर चलते हुए 14 बाधाओं को पार करके ही योगी बन पाओगे अर्थात परमात्मा की अनुभूति कर पाओगे।पहली बाधा व्याधि है।वह भी दो प्रकार की हैं शारीरिक और मानसिक।सभी कार्य धर्मानुसार करें।धर्म वह है जिससे अभ्युदय और निश्नेयस की प्राप्ति हो।उन्होंने आगे कहा कि अपने तप,ज्ञान से स्वयं को जानना,पश्चात लोक कल्याण के कार्य करना। विशिष्ट अतिथि वेद प्रकाश तोमर ने ऋषि दयानंद के द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों का गुणगान करते करते हुए आह्वान किया ऋषि दयानंद के द्वारा बताए रास्ते पर चलकर के ही देश उन्नति की ओर बढ़ सकता है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बृजपाल गुप्ता ने कहा कि यदि सुख शांति चाहते हो तो वेदों की ओर लोटो।वास्तव में हम तीन नाम सुनते आए हैं पारसमणि, कामधेनु,कल्पतरु,पारसमणि ओर कुछ नहीं देव दयानन्द का व्यक्तित्व ही पारसमणि है, कामधेनु वेद ज्ञान है,कल्पतरु आर्य समाज है जो भी व्यक्ति इनके संपर्क में आ गया उसका जीवन कुंदन बन गया व मनोवांछित फल पा गया। मंच का कुशल संचालन यशस्वी मंत्री लक्ष्मण सिंह चौहान ने किया। समाज के प्रधान वीके धामा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा,सत्यवीर चौधरी, नरेन्द्र पांचाल,राम निवास शास्त्री, यज्ञवीर चौहान, सुरेश चावला,नीतू चावला, सोनिया राघव,अंजना गोयल, मृदुला अग्रवाल, डा प्रमोद सक्सेना आदि उपस्थित रहे। शांतिपाठ एवं ऋषि लंगर के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।