अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित भृथि हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि पीठाधीश्वर एवं राजनीतिज्ञ के द्वारा फीता काटकर किया गया।

 इस अवसर पर काफी संख्या में अतिथि एवं डॉक्टर गण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि  कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि शास्त्रों में कहा गया है कि स्वस्थ शरीर स्वच्छ चित रहता है यदि हमें जीवन को आनंदित रखना है तो शरीर को स्वस्थ रखना होगा।  तमाम मेडिकल साइंस मेडिकल अस्पताल आदि सब जीवन को स्वस्थ रखने के लिए ही हैं।
उन्होंने कहा कि भगवान की ऐसी कृपा है कि मनुष्य का जीवन रिप्लेसेवल नहीं है भगवान ने उसका रिप्लेसमेंट नहीं बनाया है इंसान द्वारा बनाई गई चीज रिप्लेसेवल होती हैं। पर जीवन नहीं है जीवन का यदि एक पल भी बर्बाद हो जाए तो वापस नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में लिखा है की अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है लेकिन डॉक्टर का जो प्रोफेशन है उसमें अर्थ भी शामिल है । लेकिन यदि मनुष्य का लक्ष्य धन है तो जीवन अच्छा नहीं माना जाता अगर मनुष्य का लक्ष्य धर्म है और धन साधन है तो यह प्रशंसा योग्य है।
 मैं चाहता हूं कि इनका जो भाव है इनकी जो मैनेजमेंट टीम है मैं उनको और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं और चाहता हूं कि यह इस क्षेत्र के तमाम लोगों के लिए सेवा का भाव रखें ऐसा मेरा विश्वास है। भृथि हेल्थ केयर सेंटर के सीईओ तनुज कालरा ने कहा कि भृथि का मतलब है किसी चीज को मजबूत बनाया जाए। भृथि हेल्थ केयर सेंटर हमने अपनी बेटी के नाम पर रखा है। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों को प्राकृतिक उपचार के तरफ मोटिवेट करना है। उन्होंने कहा कि यहां पर हम फोकस करेंगे की लोगों को नेचुरल ट्रीटमेंट मिले। उन्होंने कहा कि हमारे पास फिजियोथैरेपी एडवांस है डायग्नोस्टिक सेंटर, एक्युपंचर में कई थैरेपियां शामिल हैं। डायट एंड स्ट्रीमिंग सेक्शन आदि उपलब्ध है। ताकि मरीजों को हम बेहतर प्राकृतिक उपचार प्रदान कर सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत