"सोसाइटी फॉर एंपावरमेंट" द्वारा संचालित मासिक पत्रिका "प्रारंभ" का जनहित में दिखा योगदान
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) नई दिल्ली। "सोसाइटी फॉर एंपावरमेंट" द्वारा संचालित मासिक पत्रिका "प्रारंभ" से जहां बुजुर्गों को रोजगार की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है वहीं लगभग हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस मासिक पत्रिका " प्रारंभ" में सभी के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है। एनएन पांडेय भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। वे झारखंड के छठे निर्वाचन आयुक्त थे।