शिवाजी शाखा द्वारा "श्री गुरु पूजन" समापन कार्यक्रम संपन्न

मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के शक्कर पुर मे शिवाजी शाखा द्वारा श्री गुरु पूजन समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ...

 कार्यक्रम मे स्वयंसेवक बंधुवर परम पवित्र भगवा ध्वज शौर्य, त्याग, वीरता, पराक्रम और राष्ट्र गौरव के प्रतीक है। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मौजूद कार्यक्रम संचालक ने बताया परम पवित्र भगवा ध्वज के सम्मुख श्रद्धा समर्पित करने का पावन पर्व ही गुरु पूजन है लिए उन्होंने बताया आप अपना समर्पण चेक द्वारा भी कर सकते हैं। क्रॉस किया हुआ चेक  "Rastriya Swayamsevak Sangh"  या "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के नाम से होगा। चेक के पीछे अपना नाम और फ़ोन नंबर अवश्य लिखे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुई महकपाल सिंह जयन्ती-समारोह