जनपद बहराइच की हजूरपुर पुलिस की नाक के नीचे फल फूल रहा नशे का कारोबार
मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता बहराइच :- लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिली हार के पीछे यहां के पुलिस प्रशासन की नाकामियां भी जिम्मेदार हैं। योगी आदित्य नाथ जिस कानून व्यवस्था को सुधारने की वजह से दोबारा सत्ता में आए थे उसी कानून व्यवस्था की अब बहराइच जिले के हुजूर पुर थाने की पुलिस खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है। पुलिस की नाक के नीचे नशे के सौदागर अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं और योगी की पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। यहां का पुरैनी इलाका नशे का अड्डा बन चुका है और इस पूरे खेल को कथित तौर पर कुछ रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है। इस पूरे खेल में स्थानीय पुलिस चौकी की भूमिका संदिग्ध है। सूत्रों की मानें तो पुलिस की यह कारगुजारी यहां के युवाओं के लिए अभिशाप बन चुकी है। युवा नशे के दलदल में धंसते जा रहे हैं और पुलिसकर्मी हर माह लाखों रुपए के वारे-न्यारे कर रहे हैं। अगर यहां के पुलिसकर्मियों की संपत्ति की ईडी या सीबीआई से जांच कराई जाए तो सारा सच सबके सामने आ जाएगा। थाना क्षेत्र की कई ग्राम सभाओं में नशा कारोबारियों के एजेंट फैले हुए हैं जो चंद पैसों के लालच में युवाओं को नशे का आदी बनाने में जुटे हैं। अभी तक पंजाब को नशा खोरी में सबसे आगे माना जाता था परंतु अब पुरैनी उससे आगे निकल रहा है। पुलिस का खौफ इतना है कि इन नशे के सौदागरों के खिलाफ कोई भी कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे के इस काले कारोबार से पुलिस भली-भांति वाकिफ है। वह खुद ही इस कारोबार को संरक्षण दे रही है। अगर कोई शिकायत करने की कोशिश भी करता है तो उसे पहले तो धमकाया जाता है और बाद में झूठे मामले में फंसाने का डर दिखाया जाता है। नशे के कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। लोगों ने बताया कि ग्राम पुरैनी पांडेय पुरवा के फूल बाबू पांडेय द्वारा नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है जो विगत कई वर्षों से चल रहा है।