"नोएडा पंजाबी एकता समिति" द्वारा विशाल भंडारा एवं लगाई गई ठंडे एवं मीठे शरबत की छबील

मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा नोएडा ) गौतम बुद्ध नगर के नोएडा के सेक्टर 10 के मैन रोड पर "नोएडा पंजाबी एकता समिति" (पंजी ) के तत्वाधान मे सभी संरक्षक सदस्यों द्वारा गुरु अर्जुन देव जी और निर्जला एकादशी के अवसर पर विशाल भंडारा एवं ठंडे एवं मीठे शरबत की छबील लगाई गई

इस मौके पर सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वं भीषण गर्मी को मद्देनज़र रखते हुए 21 जून शुक्रवार को D-107 सेक्टर 10 मैन रोड पर भंडारे में ब्रेड पकोड़े और मीठे और ठंडे दूध का शरबत वितरित किया गया और लगभग 12,500 लोगों ने ब्रेड पकोड़े और शरबत ग्रहण किया इस विशाल आयोजन पर समाजसेवी संजय खत्री द्वारा रिक्शावालों को धूप से बचाव के लिए चश्मे दिए और राहुल सभरवाल द्वारा आयोजन में आये बच्चों को बिस्किट के पैकेट का वितरण किया एवं अतुल मल्होत्रा  द्वारा 200 दर्ज़न केलों का वितरण किये गए !
इस अवसर पर "नोएडा पंजाबी एकता समिति" के अध्यक्ष वीरेंदर मेहता, महासचिव नरेन्द्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, उपाध्यक्ष अतुल सहगल, उपाध्यक्ष सुभाष मेहता, सचिव बी. के. मेहता संरक्षक जसविंदर सिंह खोकर, संजय बाली, ( सांसद प्रतिनिधि ) एस. पी. आनंद, सतपाल सचदेवा, राजन ठुकराल, सुनील मेहता, अतुल मल्होत्रा,  राहुल सभरवाल, अतुल मल्होत्रा,   अश्वनी सदाना,अंतेश भंडारी,यश मेहता, पुनीत कपूर, राकेश खन्ना, अतुल नागपाल, राजीव छाबड़ा के. के. अरोड़ा, विक्की कपूर, पवन विज, नरेन्द्र सचदेवा, चिराग कपूर, सुभाष जैन, सुमित मनचंदा, संजय खत्री डिंपल आनंद और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने एवं बहुत बड़ी विशाल संख्या में मातृ - शक्ति ने अपना योगदान दिया!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत