खुली एमसीडी एवं दिल्ली सरकार की पोल, घरों में घुसा पानी

मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली में शुक्रवार को हुई पहली बारिश से जहां दिल्ली सरकार के सारे दाओं की पोल खुल गई गलियों से लेकर घरों तक बरसात का पानी लबालब भरा नजर आया। वहीं डीयू के चल रहे एग्जाम में बच्चों कोएग्जाम सेंटर तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दिल्ली के कल्याण पूरी स्थित 17 एवं 21 ब्लाक  झुग्गी कैम्प की भी स्थिति कुछ इसी प्रकार नजर आई। दिल्ली की पहली बारिश में ही गलियों से होते हुए लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे लोगों का जहां घर का सामान खराब हुआ वहीं रसोई और बाथरूम तक पानी भर गया। कल्याण पूरी झुग्गी कैंप में रह रहें पूर्व उप महापौर एवं चेयर मैन पूर्वी दिल्ली प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना राज कुमार ढिल्लो ने बताया कि डीयूएसआईबी, पीडब्ल्यूडी एवं एमसीडी की लापरवाही से समय रहते कोई कार्य नहीं किया गया जिसके फल स्वरूप यह स्थिति देखने को मिल रही है।
उन्होंने बताया कि समय रहते संबंधित विभागों को नालियों की सफाई एवं जलनिकासी मार्गों को साफ करने आदि के संबंध में अवगत कराया गया था परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया। दिल्ली सरकार एवं एमसीडी लगातार अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती रहती है लेकिन धरातल पर कुछ भी कार्य नही दिखाई देता। उन्होंने कहा यदि एमसीडी, पीडब्ल्यूडी, डीयूएसआइबी एवं फ्लड कंट्रोल द्वारा जल निकासी कार्य में तत्परता नही दिखाई गई तो लोगों के घर भी गिरने शुरू हो  जाएंगे, जिससे भारी जानमाल का नुकसान होगा। जिसकी  जिम्मेदार दिल्ली सरकार, नगर निगम के साथ उनके नकारा अधिकारी एवं कर्मचारी गण होंगे।राज कुमार ढिल्लो ने कहा की यदि पूर्वत की तरह अब भी  लापरवाही बरती जाती है और हजारों झुग्गी वासियों को राहत नहीं पहुंचाई जाती तो हम चुप नही बैठेंगे मजबूरन हमें जन आंदोलन करना पड़ेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत