एग्जिट पोल के अनुसार आंध्र प्रदेश में भी बदल रहे समीकरण

मेट्रो मत न्यूज संवाददाता जयराजू :-  आंध्र प्रदेश में एग्जिट पोल के अनुसार एवं लोगों के रुझान को देखते हुए मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनाते हुए दिखाई दे रही है लेकिन अबकी बार आंध्र प्रदेश में भी समीकरणों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।
आंध्र प्रदेश संवाददाता जय राजू ने बताया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरुष मतदाताओं ने टीडीपी गठबंधन(टीडीपी+बीजेपी+जनसेना) को वोट दिया महिला मतदाताओं ने YSRCP को वोट दिया पुरुष मतदाताओं में टीडीपी गठबंधन की तुलना में वाईएसआरसीपी लगभग 4% वोट शेयर से पिछड़ रही है। लेकिन महिला मतदाताओं में YSRCP TDPalliance की तुलना में 12% वोट शेयर से आगे है। वाईएसआरसीपी को ग्रामीण, महिलाओं और गरीबों और मध्यम वर्ग से नीचे के वर्ग, एससी और एसटी मतदाताओं से बड़ा समर्थन मिला। उन्होंने बताया वाईएसआरसीपी-50%, टीडीपी गठबंधन 46%, कांग्रेस गठबंधन 2.5%, अन्य - 1.5% सीट शेयर प्रोजेक्शन वाईएसआरसीपी-98-108, टीडीपैलियंस - 67-77। सीट शेयर अनुमान (लोकसभा): YSRCP 16, TDPalliance- 9.वाईएसआरसीपी पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी, टीडीपी पार्टी के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडू,एन. लोकेश, जनसेना पार्टी अध्यक्ष पवन कल्याण प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत