रामनवमी के अवसर पर शकरपुर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मेट्रो मत न्यूज़ संवाददाता चेतन शर्मा :- पूर्वी दिल्ली के शकरपुर में "विश्व हिंदू परिषद जिला इंद्रप्रस्थ" प्रखंड प्रीत विहार द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा का शुभारंभ निर्मल साधना आश्रम गणेश नगर से आरंभ किया गया।

यह शोभा यात्रा मधुबन, प्रीत, विहार,निर्माण विहार, शकर पुर मैन मार्केट स्कूल ब्लाक से होते हुए निर्मल साधना आश्रम पर पहुंची। जहां पर हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया एवं प्रसाद वितरण हुआ। शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह श्रद्धालुओ द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी, तथा यात्रा के दौरान शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष अखिल भारतीय संत समित दिल्ली प्रदेश महंत अमनदीप सिंह ने बताया कि यह शोभा यात्रा हर वर्ष  राम नवमी के अवसर पर निकाली जाती है। इस शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को धर्म के प्रति प्रेरित करना तथा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। इस यात्रा के दौरान मुख्य रूप से महंत अमनदीप सिंह, जैन मुनि राजेंद्र, विधायक अभय वर्मा, निगम पार्षद राम किशोर शर्मा, राजेंद्र,  वीरेंद्र शर्मा, रजनी बजाज, मुकेश गुप्ता, बृज किशोर ,दिनेश सिंह, महंत राधा रानी, ललिता पांडे, मुकेश गुप्ता, मधुसूदन पांडे  पांडेय, सुमित मल्होत्रा, बृजभूषण गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत