लक्ष्मी नगर में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम का तेरहवां वार्षिक महोत्सव
पूर्वी दिल्ली ( संवाददाता चेतन शर्मा ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का तेरहवां कीर्तन महोत्सव। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री दुर्गा एवं श्री खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक आचार्य पंडित दिनेश शर्मा एवं श्याम परिवार द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाल भवन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सरोज गुप्ता द्वारा किया गया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ के प्रोफेसर रामराज उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित आचार्य दिनेश शर्मा द्वारा की गई ।
पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को भव्य निशान यात्रा श्याम परिवार एवं लक्ष्मी नगर वासियों द्वारा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे। यह यात्रा बाल भवन पब्लिक स्कूल से आरंभ होकर लक्ष्मी नगर, विजय चौक, विकास मार्ग, वी 3 एस मॉल होते हुए श्री दुर्गा एवं श्री खाटू श्याम मंदिर पर समापन हुआ। रविवार को मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ श्री खाटू श्याम के स्तुति के बाद सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा मधुर भजनों का आरंभ हुआ।