धामी का राज्यहित में ‘धाकड़’ निर्णय
मेट्रो मत दिल्ली ( आशीष रावत ) उत्तराखण्ड राज्य भारत के मानचित्र पर एक ऐसा राज्य बनकर उभरा है जहां प्रत्येक संसाधन उपलब्ध हैं। एक मायने में कहा जाए कि उत्तराखण्ड में स्थानीय संसाधनों की भरमार है। इस मध्य हिमालयी क्षेत्र में तराई भावर से लेकर हिमाच्छादित उच्च हिम शृंखलाओं तक पाए जाने वाले संसाधन वर्तमान तक बाहर के मानव को अपनी ओर आकर्षित करते आए हैं। पहाड़ों की उतनी ही खूबसूरत और मन को छूकर आनन्दित करने वाली छटा हर दिशा में देखने को मिलती है।
(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)