पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मेट्रो मत न्यूज़ ( संवाददाता संतोष मिश्रा ) बहराइच, आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत 13 दिसम्बर को पयागपुर विधानसभा के ब्लाक जरवल के पुरैनी विशेश्वरगंज के भवानीपुर बनकट मेंकार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुरैनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी एवं विशेश्वरगंज के भवानीपुर बनकट में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय रहे,जहां कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मनरेगा में 100 मानव दिवस का कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, पुष्टाहार वितरण एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन के साथ-साथ अन्य योजनाओं से भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर एल.ई.डी. वैन के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार आमजन को योजनाओं की पात्रता इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
जरवल के पुरैनी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंच रहा है जिससे हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है,सरकार की ही देन है की अब प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपए का निःशुल्क इलाज गरीब व्यक्ति भी सरकारी एवं चयनित प्राइवेट अस्पताल में करवा सकता है ।
वहीं विशेश्वरगंज के भवानीपुर बनकट में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पाण्डेय ने कहा कि देश एवं प्रदेश की वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के केवल विकास पर ध्यान दे रही है,वहीं पूर्व की सरकारों में विकास शून्य था गांवो में अच्छे मार्ग एवं पक्की सड़के नहीं थी जो अब वर्तमान की केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र में नित नए विकास की शुरुवात हो रही है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजकुमार शुक्ला मोनू उपाध्याय संजीव मिश्रा प्रधान भवानीपुर बनकट, एनम प्रिया, कार्यकत्री सिंधू, रेखा श्रीवास्तव, शिवरानी, रेखा भास्कर, सहायिका मंजू ,मुख्य सेविका रीता यादव, सोनी, नीलम, अनुपम पांडे, प्रधान पुरैनी हरकेश भास्कर, रोजगार सेवक आशीष श्रीवास्तव, मुस्तफाबाद सीएचसी अधीक्षक डा. कुँवर रितेश, एसएचओ रीतू, राम केवल सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।