भाजपा नेताओं द्वारा बनाया गया बाबा भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान दिवस

मेट्रो मत न्यूज़  चेतन शर्मा  दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी 17 ब्लॉक स्थित रविवार को संविधान दिवस प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिला मयूर विहार एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पूर्वी दिल्ली लोकसभा के तत्वाधान मे बाल किशनशर्माएवं राज कुमार ढिल्लो के सानिध्य में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय सह कोषाअध्यक्ष भाजपा नरेश बंसल, एवं चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दिल्ली प्रदेश राकेश प्रजापति मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डाॅ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर शुरू किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी दिल्ली लोकसभा के चेयरमैन राज कुमार ढिल्लो द्वारा की गई ।
इस अवसर पर निगम पार्षद रवि नेगी ने कहा कि बाबा साहब द्वारा तैयार किया गया संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है बाबा साहब ने हर एक व्यक्ति के लिए इस संविधान में अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पंच तीर्थ बनाकर सबसे सच्ची श्रद्धांजलि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को दी है। पूर्व महापौर अवतार सिंह ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा उन्होंने कहा कि यदि किसी भी बच्चे को पढ़ाई के लिए कोई भी सहायता की आवश्यकता हो तो ढिल्लों से संपर्क कर सकते हैं। 
चेयरमैन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जिला मयूर विहार बाल किशन शर्मा ने सबका धन्यवाद किया तथा संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि मन की बात 107 भी कड़ी हमने सुनी, प्रधानमंत्री जी हर माह 30 मिनट के लिए रूबरू होते हैं। आज उन्होंने वोकल फॉर लोकल सहित कई योजनाएं बताई।  कोई वर्ग ऐसा नही बचा कि जिनसे प्रधानमंत्री जी से बात न करते हों चाहे वह छात्र हों, खिलाडी हों या वैज्ञानिक हों सभी से समय समय पर बात करके उनका मनोबल बढ़ाते है तथा दूसरी बार और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कहकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जनऔषधि खुलवाकर 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक दवाइयाँ सस्ती कर दी, आयुष्मान कार्ड जारी कर के पांच लाख तक का गरीबों की लिये कैशलेस कार्ड जारी किया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना दिल्ली प्रदेश के चेयरमैंन  राकेश प्रजापति ने कहा कि 70 विधान सभा एवं 14 जिलों में हमने चेयरमैन बनाये हैं। 1075 कार्यकर्ता रात दिन कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मोदी जी ने यह योजना 2016 में गरीब महिलाओं के लिये लागू की थी और पांच करोड महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा रेगुलेटर आदि दिये गये, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हों। यदि कोई पात्र महिला है जिसे गैस कनेक्शन की  आवश्यकता है तो वह हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना त्रिलोक पुरी के चेयरमैन राज कुमार अग्रवाल, सह संयोजक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना त्रिलोकपुरी विधानसभा के प्रभारी संतराम प्रधान, कल्याणपुरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कौशिक, खुशबू शर्मा, शनि, राहुल ढिल्लो, विकास ढिल्लो जंगपुरा के चेयरमैंन किशन महार,पटपड़गंज विधानसभा की वाइस चेयरमैंन रीना पाण्डेय ,राजेंदर ,अजय,सचिन कुमार,गरिमा आर्य ,अलीगढ़ की ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर,कीर्ति ,सतीश बाबा,रविंदर ,मुनेश डेढ़ा निगम पार्षद ,शशि चांदना निगम पार्षद मौजूद रहे। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत