सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट और नालंदा विश्वविद्यालय ने दो दिवसीय पोस्ट कांग्रेस कार्यक्रम का किया आयोजन

मेट्रो मत न्यूज़  नीरज पांडेय :- सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट और नालंदा विश्वविद्यालय ने इंटरनेशनल यूनियन ऑफ एंथ्रोपोलॉजिकल एंड एथ्नोलॉजिकल साइंसेज (आईयूएईएस) के साथ मिलकर दो दिवसीय 03 और 04 नवंबर 2023 को नालंदा विश्वविद्यालय, नालंदा, बिहार-भारत में 'बौद्ध धर्म और विश्व शांति पर सामुदायिक सहभागिता' विषय पर पोस्ट कांग्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुलभ इंटरनेशनल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमार, सोसाइटी फॉर एम्पावरमेंट के अध्यक्ष प्रो. सचिन्द्र नारायण, नालन्दा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अभय कुमार सिंह, नवा नालन्दा महाविहार के कुलपति प्रो. आर.एन. प्रसाद और प्रोफेसर पंचानन मोहंती डीन द स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर, नालंदा विश्वविद्यालय ने किया। सुलभ इंटरनेशनल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आभा कुमार को स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सोसायटी फॉर एम्पावरमेंट द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार डॉ. ए.के.पांडेय आईएएस अध्यक्ष राज्य स्तरीय आश्रय निगरानी समिति, झारखंड सरकार द्वारा दिया गया। दो दिवसीय पूर्ण सत्र में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी, जैसे बौद्ध धर्म और मानवशास्त्रीय परिप्रेक्ष्य के माध्यम से संघर्ष समाधान और शांति निर्माण, शांति वकालत और नीति निर्माण में समाज, शांति और सुलह प्रक्रियाओं के सांस्कृतिक आयाम और शांति निर्माण प्रयासों में लिंग, पहचान और सामाजिक न्याय।19वीं आईयूएईएस- डब्लूएयू वर्ल्ड एंथ्रोपोलॉजी कांग्रेस 2023 के हिस्से के रूप में आयोजित कांग्रेस के बाद के इस कार्यक्रम का उद्देश्य बौद्ध धर्म और विश्व शांति में सामुदायिक भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर एक सार्थक बातचीत को बढ़ावा देना है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत