शकरपुर मार्केट में सीवर की समस्या से मिलेगी निजात :- अभय वर्मा

मेट्रो मैप न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित शकरपुर मार्केट मेन विकास मार्ग पर शकरपुर वॉर्ड को सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारम्भ विधायक अभय वर्मा के कर-कमलों से किया गया।

विधायक अभय वर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान नालियों द्वारा पानी नहीं निकलने के कारण बारिश का पानी सीवरों में चला गया जिससे मेन सीवर लाईन बैठ गई। इस कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या बन गई जिसे दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर मैंने ट्राली व जेनसेट की व्यवस्था करवाई ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।
अभय वर्मा ने आगे बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से स्थायी समाधान निकालने के लिए लगातार सम्पर्क कर 300 एमएम डाए की सीवर लाइन को दोगुना करवाकर 600 एमएम डाए की नई सीवर लाईन डालने की व्यवस्था की गई जिसका लाभ स्थानीय लोगों को आने वाले 30-35 वर्षों तक मिलता रहेगा। उपरोक्त विकास कार्य को करवाने के लिए लगभग 44 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए। इस कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम में शकरपुर वॉर्ड के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी व सुशील उपाध्याय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, योगेश त्रिपाठी, बीरबल, आरडब्ल्यूए व मार्केट एसोसिएसन के पदाधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे व सभी ने विधायक अभय वर्मा जी का आभार व्यक्त किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत