संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक विद्वान ब्राह्मण था रावण, ना करें उसका दहन :- मनिकेश

चित्र
मेट्रो मत न्यूज़ दिल्ली चेतन शर्मा :- भावना प्रधान देश भारत के नये नये धर्म स्थापको ने भक्ति में परम् शिवभक्त एवं महा विद्वान प्रज्ञान पंडित कुलभूषण रावण को आज तक केवल मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी से ही जोड़कर राम लीला मे दिखाया समझाया जाता रहा है कभी उसकी जीवनी पर प्रकाश नहीं डाला गया कि वह क्या करता था, कितना विद्वान था कितना परम पिता परमात्मा निराकार स्वरूप शिव बाबा का भक्त था, इस सब भारतीय इतिहास से दूर रखा गया कुछ भी नही बताया गया ना ही उसको किसी श्रेष्ठता मे मान दिया गया  यह कहना है... समाजसेवी एवं शैडो केबिनेट के अध्यक्ष मनिकेश चतुर्वेदी का  उन्होंने बताया हमारा भारत एक भावना प्रधान देश है वैसे तो यहाँ हर तीज त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये जाते है परन्तु बुराई पर अच्छाई (विजय) प्रतीक दशहरा उत्सव सदियों से बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है । इस दिन लंकाधिपति रावण के 10 शीश (मुँह) वाला बड़े से बड़ा बुत पुतला बनाकर हर शहर, गली, मोहल्ले, व पार्क आदि मे जला दिया जाता है। रावण को जलाने की रस्म रिवाज भारत में ही है । लंका या अन्य  किसी और देश मे नहीं है । फिर भी भारत की धरती से ब

शकरपुर मार्केट में सीवर की समस्या से मिलेगी निजात :- अभय वर्मा

चित्र
मेट्रो मैप न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित शकरपुर मार्केट मेन विकास मार्ग पर शकरपुर वॉर्ड को सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारम्भ विधायक अभय वर्मा के कर-कमलों से किया गया। विधायक अभय वर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान नालियों द्वारा पानी नहीं निकलने के कारण बारिश का पानी सीवरों में चला गया जिससे मेन सीवर लाईन बैठ गई। इस कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या बन गई जिसे दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत कर मैंने ट्राली व जेनसेट की व्यवस्था करवाई ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके। अभय वर्मा ने आगे बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से स्थायी समाधान निकालने के लिए लगातार सम्पर्क कर 300 एमएम डाए की सीवर लाइन को दोगुना करवाकर 600 एमएम डाए की नई सीवर लाईन डालने की व्यवस्था की गई जिसका लाभ स्थानीय लोगों को आने वाले 30-35 वर्षों तक मिलता रहेगा। उपरोक्त विकास कार्य को करवाने के लिए लगभग 44 लाख रुपए उपलब्ध करवाए गए। इस कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम में शकरपुर वॉर्ड के नवनियुक्त मण्डल अध्यक्