74 लाख की लागत से होगा 46 गलियों के पुनर्निर्माण का विकास कार्य :- अभय वर्मा
मेट्रो मत न्यूज़ चेतन शर्मा दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार बनी हुई है। इसी क्रम में ललिता पार्क वॉर्ड के किशन कुंज पार्ट-1 की 31 गलियों और लक्ष्मी नगर वॉर्ड के जे-ब्लॉक की 15 गलियों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारम्भ विधायक अभय वर्मा के कर-कमलों से किया गया।
