"उज्जवला योजना" लाभार्थी सम्मेलन में हुआ भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान
मेट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी जलेबी चौक स्थित प्रधान मंत्री उज्जवला योजना जिला मयूर विहार के चेयरमैन एवं पूर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लो द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थिति रहे। उपस्थिति कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण को माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाना तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से उनका परिचय करवाना था। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता दिल्ली प्रदेश के महामंत्री व एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत सिंह चहल रहे । कुलजीत सिंह चहल ने उपस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस शासन तथा भाजपा के कार्य काल का हवाला देते हुए कांग्रेस शासन काल में हुए अनेकों घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो इतने घोटाले होते थे उन घोटालों का नाम लेने में भी काफी समय लगता है घोटालों को जोड़ने में केलकुलेटर भी फेल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कोयला घोटाला 2G 3G घोटाला के साथ-साथ दामाद घोटाला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पहले भारत पर आतंकी हमला करवाने वालों को अजमेर में जाकर बिरयानी खिलाई जाती थी। परंतु अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पुलवामा में हुए हमले के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया। वहीं उन्होंने दिल्ली के राजा रानी को ढोंगी बताया और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने से पहले कहा था कि वह गाड़ी बंगला और वीआईपी कल्चर नहीं लेंगे परंतु उन्होंने जनता के पैसे का दुरुपयोग अपने शीश महल में खूब किया है ।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए अरविंद केजरीवाल ने अपने शीश महल में जो उड़ाए हैं उसका जब मैंने उनसे हिसाब पूछा तब वह चुपचाप भाग गए। वहीँ लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के चेयरमैन जिला मयूर विहार राजकुमार ढिल्लो ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे रीड की हड्डी हैं इन को आगे बढ़ाना व वरिष्ठ एवं शीर्ष नेताओं से मिलवाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, जो जितना मेहनत करेगा उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को काम के आधार पर आगे पदोन्नत करती है। भाजपा में कोई परिवारवाद नहीं चलता है जिला मयूर विहार के कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिलो जान से मेहनत करते है इसलिए हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ पदाधिकारियों से सम्मानित करवाया है। हमने अपने सभी शक्ति प्रमुख ,सभी समिति अध्यक्षों को एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अपने वॉलिंटियर्स को भी सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि इन वॉलिंटियर्स के माध्यम से ही हम मोदी जी की योजनाओं को घर घर तक पहुंचा पाते है। हमने अपने सभी वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।