डॉ नागेंद्र ने योग के क्षेत्र में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानों व शोधकार्यों से योग और स्वास्थ्य का परचम पूरे विश्व में लहराया : - डॉ महेश शर्मा

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सेक्टर 40 पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन भवन सभागार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग सलाहकार एवं बेंगलुरु स्थित योग की डीम्ड यूनिवर्सिटी 'स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (S-VYASA)' के संस्थापक कुलपति डॉक्टर एच. आर. नागेंद्र जी द्वारा तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता तनाव प्रबंधन पर बोलते हुए डॉ नागेंद्र जी ने तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवम समारोह के संयोजक श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि योग अनुसंधान और शोध को समर्पित डॉक्टर नागेंद्र जी ने कर्नाटक विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आई.आई.एससी. बेंगलुरु से सन 1968 में पीएच.डी. की उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपनी उच्च मेधा शक्ति के बल पर वे तुरंत ही इसी आई.आई.एससी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्यापक के पद पर नियुक्त हो गए। इसके उपरांत 70 के दशक की शुरुआत में डॉ नागेंद्र ने ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन के इंपीरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी अध्यापन कार्य किया। डॉ नागेंद्र अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग विज्ञान प्रयोगशाला में भी सलाहकार रहे। आपने विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान अमेरिका के "नासा" में अनुसंधानकर्ता, शोधार्थी और वैज्ञानिक के बतौर भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं गौतम बुद्ध नगर के संसद सदस्य डॉ महेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि आदरणीय डॉ नागेंद्र जी ने योग के क्षेत्र में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानों व शोधकार्यों से योग और स्वास्थ्य का परचम पूरे विश्व में लहराया है। यूएनओ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने के पीछे भी उनकी एक विशेष भूमिका रही है। समारोह के विशिष्ट अतिथि और नोएडा क्षेत्र के विधायक श्री पंकज सिंह ने अपने उद्बबोधन में कहा कि डॉ नागेंद्र जी मात्र योगाचार्य नहीं है वे महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक, अध्यात्म और योग चिकित्सा व योग विज्ञान के अनुसंधानकर्ता व शोधार्थी है। समाजसेवी, गोसेवी और योग व प्रसिद्ध प्राकृतिक संस्थान के संचालक डॉ नरेश शर्मा ने समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए कहा कि डॉ नागेंद्र जी ने बिना किसी चमक-दमक और प्रचार-प्रसार के  पिछले 50 वर्षों से यानी कि 1975 से अपना संपूर्ण जीवन योग, योग चिकित्सा, अध्यात्म और योग विज्ञान को समर्पित कर रखा है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे फोर्टिस हॉस्पिटल की कार्डियक सर्जरी विभाग के निदेशक और प्रसिद्ध हार्ट सर्जन डॉ राजू व्यास ने कहा कि आज के जीवन में तनाव इतना है कि अब 15 और 20 बरस के  नवयुवक भी तनावग्रस्त होकर हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोगों से ग्रसित हो रहे हैं। इस अवसर पर पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन की तरफ से डॉ नागेंद्र जी को अंतरिक्ष विज्ञान और योग विज्ञान के क्षेत्र में उनके अप्रतिम कार्य सेवा और योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री मदन चौहान, प्रकाश हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. वी. एस. चौहान, फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. डी. के. गुप्ता, श्री भारत भूषण आईआरएस, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल श्री चेतन शर्मा, सीनियर एडवोकेट श्री आलोक कृष्ण अग्रवाल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता, भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री महेश जंगम, एचपी गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजीव गुप्ता आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के अन्य अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर डॉ नागेंद्र जी के सम्मान में प्रस्तुत प्रशस्ति पत्र का वाचन मनोज शर्मा ने किया और मंच का संचालन सुश्री मोनिका शर्मा द्वारा किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत