संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केंद्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली )  केंद्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं अंतरंग सभा मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी दिल्ली में सोल्लस संपन्न हुई।बैठक में समलैंगिकता के मुद्दे पर वा ग्रीष्म कालीन चरित्र निर्माण शिविरों की तैयारी पर विचार किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि समलैंगिकता भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार है,सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस मुद्दे पर सुनवाई तत्काल बंद करे,उन्होंने कहा कि लड़का लड़के से,लड़की लड़की से विवाह करना प्रकृति के सिद्धांत के विरुद्ध है।गृहस्थ आश्रम की अपनी मर्यादा है जब संतान ही उत्पन्न नहीं होगी तो सामाजिक असमानता बढ़ेगी, मानसिक अवसाद पैदा होगा, तलाक के मुद्दे को नए सिरे से जन्म देगी।संपत्ति का वारिस कौन होगा यह भी प्रश्न खड़ा हो जाएगा।इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं ,चिकित्सकों,शिक्षा विदों और वैज्ञानिकों की समिति बना कर राय लेनी चाहिए। अतः समस्त आर्य समाज एवं केंद्रीय आर्य युवक परिषद् सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करता है कि समलैंगिकता के मुद्दे की सुनवाई तुरंत बंद

रिजनरेटिव मेडिसिन एवं स्टेम सेल थेरेपी द्वारा असाध्य बीमारियों का इलाज संभव

चित्र
नई दिल्ली ( नीरज पाण्डे )  नई दिल्ली में आज से दो दिवसीय इंडियन रिजनरेटिव सोसाइटी की छटवी वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन इंडियन हैबिटैट सेंटर में होने जा रहा हैं,जिसमे देश विदेश के रिजनरेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक सेलुलर फ्रैक्शन एवं स्टेम सेल थेरपी के एडवांसमेंट को लेकर जानकारी दी जाएगी। इस कांफ्रेंस के बारें में जानकारी देते हुए कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमेन डॉक्टर बी.एस. राजपूत एवं ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर विनोद जैन वोरा द्वारा बताया गया कि भारत में अब रिजनरेटिव मेडिसिन एवं स्टेम सेल थेरेपी से इलाज की अपार संभावनाएं हैं। चिकित्सकों द्वारा भारत के प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गयी कि वर्ष 2022 में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज द्वारा सेलुलर थेरेपी की स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर एवं यह किन बीमारियों में उपयोगी हैं, को लेकर को लेकर एक प्रारूप बनाया गया था,जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए ताकि प्रत्येक भारतीय को रिजनरेटिव मेडिसिन द्वारा इलाज सुविधा उपलब्ध हो सकें, एवं भारत स्टेम सेल थेरेपी एवं रिजनरेटिव मेडिसिन से उपचार उपलब्ध कराने

मधुबन इनक्लेव में सम्पन्न हुआ सुंदरकांड

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता गोतम बुद्ध नगर ) गौतम बुध नगर के छपरोला स्थित मधुबन इनक्लेव निवासी चेतन शर्मा के यहां शनिवार साय सात बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दिलीप मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना से की गई जो आठ बजे से शुरू होकर बिना रुके लगभग दस बजे तक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में सुंदरकांड के मुख्य संचालक चन्द्र भूषण तिवारी एवम उनके सहयोगी , पण्डित दिलीप मिश्रा, रजनीश तिवारी, जितेंद्र प्रजापति, दिलीप त्रिपाठी, सोहन लाल मिश्रा द्वारा एक से बडकर एक सुन्दर भजन गाए गए। आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर कालोनी के गणमान्य लोग एवम महिलाएं भी ने कार्यक्रम का आनंद लिया व प्रसाद ग्रहण किया।  कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री हनुमान भक्त एवम गायक चन्द्र भूषण तिवारी ने बताया की सब हनुमान जी की कृपा से ही संभव होता है हम सब उनके आदेशानुसार ही कार्य करते है।

डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर आर्य समाज ने किया यज्ञ

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मे  डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष में आर्य समाज अवंतिका द्वारा प्राथमिक पाठशाला ग्राम हरसांव में यज्ञ एवं प्रवचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक विदुषी एवं यज्ञ की ब्रह्मा डा  प्रतिभा सिंघल द्वारा यज्ञ कराया गया एवं बच्चों को गायत्री मंत्र के लाभ से अवगत कराया जाता। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश तोमर द्वारा यज्ञ का महत्व एवं वैदिक संस्कारों के विषय में बताया गया डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों एवं वर्ण व्यवस्था पर उनके विचारों को प्रस्तुत किया गया। यज्ञ में भीष्म जी एवं सुमन जी यज्ञमान बनें। संजीव आर्य द्वारा सारी व्यवस्था की गई। विद्यालय की अध्यापिका एवं उपस्थित सभी भाई बहनों को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। अंत में बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया अवंतिका आर्य समाज के एसपी सिंह देवेंद्र सिंह सतीश विधानी गंगा सिंह सभी ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं सहयोग किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से ही हम समाज के हर वर्ग को जोड़ पाएंगे।

प्रीत विहार वार्ड में मनाया गया अंबेडकर जयंती का पर्व

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में अंबेडकर जयंती के अवसर पर "प्रीत विहार मंडल" के सहयोग से पुष्पांजलि कार्यक्रम चित्रा विहार जेजे कैंप तथा निगम पार्षद कार्यालय गगन विहार में रखा गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. कंवर सेन, मण्डल अध्यक्ष वैभव मेहरा, महामंत्री विशाल अरोड़ा, प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री अनिला शर्मा सहित मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर निगम कर्मचारियों को स्वागत निगम पार्षद रमेश गर्ग द्वारा किया गया इस प्रयास के लिए विधायक ने उनको साधुवाद दिया। विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने गरीब वंचित और शोषित समाज के लिए डॉक्टर अंबेडकर द्वारा किए गए कार्यों को याद किया। डॉक्टर कंवर सेन ने समाज के निम्न वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए डॉक्टर अंबेडकर का आभार प्रकट किया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव झा, सुनील सरीन, माया, राम सिंह, कैलाश गोयल, सर्वेश आदि शामिल हुए ।

आधुनिक भारत के निर्माता- डा. भीमराव अंबेडकर

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी लाल ) ( 14  अप्रैल जयंती पर विशेष )  लाल बिहारी लाल नई दिल्ली। बाबा साहव डा. भीमराव अंबेडकर दलितों के अभिमन्यु संविधान के बास्तुकार और युग निर्माता थे। डा. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में आधुनिक मध्य प्रदेश के मऊ नामक स्थान पर हुआ था। महार परिवार में जन्में डा.अंबेडकर के पिता राम जी सकपाल ब्रिटीश फौज में सुबेदार थे जबकि माता भीमा बाई ईश्वर भक्त गृहिणी थी। एक संत ने भविष्यवाणी करते हुए भीमा बाई को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि तुम्हें एक तेजस्वी पुत्र की प्राप्ती होगी। भीमा बाई के पुत्र का नाम भीम रखा गया। इनके पिता रामजी सकपाल सेवा निवृत होने के बाद महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में अम्बावडे गाँव में बस गये। इस कारण इनका नाम स्कूल में भर्ती करवाते समय भीम राव रामजी अम्बावडे लिखा गया। नाम के उच्चारण में परेशानी होने के कारण स्कूल के एक ब्राहम्ण शिक्षक- रामचंद्र भागवत अंबेडकर ने अपना उपनाम इन्हें रख दिया । तभी से इनका नाम अंबेडकर पडा।डा. अंबेडकर को महार जाति में पैदा होने के कारण स्कूली शिक्षा के दौरान उन्हें कई कटू अनुभव हुए । उन्हें कमरा में पीछे बैठाया जाता

नहीं रहे सैफरॉन कॉम्निकेशन के सस्थापक :- नागेशधर मिश्र

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) नहीं रहे INS एडवरटाइजिंग एजंसी ( सैफरॉन कॉम्निकेशन ) के सस्थापक एवम मिडास इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नागेशधर मिश्रा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा हॉस्पिटल में लगभग साय 4:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बीमारी के कारणों का अभी पता नही चल पाया। 

आर्य समाज को जन आंदोलन बनाना है :- अनिल आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) दिल्ली देहात के गुरुकुल खेड़ा खुर्द के 78 वें वार्षिकोत्सव पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया व साथ ही आर्य समाज का 148 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल 1875 को प्रथम आर्य समाज की स्थापना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने मुम्बई में की थी।कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य राजकुमार शास्त्री ने यज्ञ करवा कर किया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य समाज मानव निर्माण का कार्य करता है इसे जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता है।महर्षि दयानन्द समग्र क्रांति के अग्रदूत थे उन्होंने लोगों के सोचने समझने की दिशा ही बदल ड़ाली।आर्य समाज के आंदोलन ने ही हैदराबाद निजाम को झुकने को मजबूर किया औऱ सरदार पटेल 500 रियासतों को इकट्ठा कर पाये।आज राष्ट्रीय विचारधारा से नई पीढ़ी को जोड़ने की आवश्यकता है जिससे अलगाववाद,आंतकवाद का युवा पीढ़ी मुकाबला कर सके। चरित्रवान संस्कारित युवा राष्ट्र की धरोहर है। वैदिक विद्वान आचार्य गवेन्द्र शास्त्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति कि रक्षा मे गुरुकुलों का महत्वपूर्ण योगदान है बाबा रामदेव जी

हनुमान जयंती के अवसर पर तीन हजार से ज्यादा भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण :- महंत योगेश्वरी राधा रानी

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली )  पूर्वी दिल्ली के शकरपुर एच ब्लाक स्थित श्री सीता राम हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन महंत योगेश्वरी माता राधा रानी जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हनुमान जी के प्रति श्र्धालुओं की अपार आस्था एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर लोगों में दया व प्रेम की भावना जागृत करना था। महंत योगेश्वरी माता राधा रानी ने बताया कि प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री हनुमान जी का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हनुमान भक्तों का तांता लगा रहा लगभग तीन हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद  ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले हनुमान जी को चोला पहनाया गया, हवन यज्ञ हुआ, कन्या एवं ब्राह्मण को भोजन कराने के उपरांत शुद्ध देशी घी में बने भंडारे का प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया जो अनवरत रात्रि नौ बजे तक चला।

धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा ) गौतम बुध नगर के छपरोला स्थित मधुबन इनक्लेव में श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन मधुबन वासियों द्वारा कराया गया  इस अवसर पर प्रसाद के रूप में भंडारा वितरण का भी प्रबंध भी किया गया। सुंदरकांड में मौजूद गायक चंद्र भूषण तिवारी एवम उनके सहयोगी गायक जितेंद्र प्रजापति द्वारा गाया भजन "सीता राम , सीता राम" जैसे सुन्दर भजन को लोगो ने बहुत आनंद से सुना। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री हनुमान भक्त रजनीश चंद तिवारी ने बताया की इस कार्यकम के मुख्य अतिथि प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी है कार्यक्रम उनकी इच्छा अनुसार साय 6 बजे से प्रारंभ हुआ जो रात्रि लगभग 2 बजे तक जारी रहा। मधुबन इनक्लेव के समस्त हनुमान भक्तो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। 

डॉ नागेंद्र ने योग के क्षेत्र में अपने अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानों व शोधकार्यों से योग और स्वास्थ्य का परचम पूरे विश्व में लहराया : - डॉ महेश शर्मा

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नोएडा ) नोएडा के सेक्टर 40 पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन भवन सभागार में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग सलाहकार एवं बेंगलुरु स्थित योग की डीम्ड यूनिवर्सिटी 'स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (S-VYASA)' के संस्थापक कुलपति डॉक्टर एच. आर. नागेंद्र जी द्वारा तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता तनाव प्रबंधन पर बोलते हुए डॉ नागेंद्र जी ने तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवम समारोह के संयोजक श्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि योग अनुसंधान और शोध को समर्पित डॉक्टर नागेंद्र जी ने कर्नाटक विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और आई.आई.एससी. बेंगलुरु से सन 1968 में पीएच.डी. की उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपनी उच्च मेधा शक्ति के बल पर वे तुरंत ही इसी आई.आई.एससी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्यापक के पद पर नियुक्त हो गए। इसके उपरांत 70 के दशक की शुरुआत में डॉ नागेंद्र ने ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन के इंपीरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में भी अध्यापन कार्य किया। डॉ नागेंद्र अमेरिका की

वर्षा एवम आधी तूफान की कठनाइयों के बाद भी सम्पन्न हुआ मधुवन इनक्लेव का रामायण व सुंदरकांड

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( संवादाता चेतन शर्मा )  उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर के  छपरोला स्थित मधुबन इनक्लेव में समस्त कॉलोनी वासियों के सहयोग से रामनवमी के अवसर पर में सुन्दरकाण्ड एवम रामायण का पाठ का कराया गया।  इस अवसर पर  समस्त कॉलोनी वासियों ने अपनी श्रद्धा अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग किया  रामायण पाठ 30 तारिक से शुरू होकर 31 तारीक की सुबह तक जारी रहा हवन एवम भंडारे के उपरांत कायकर्म का समापन किया गया इस मौके पर सैकड़ो लोगो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यकम की अध्यक्षता संजय सिंह द्वारा कि गई एवम संचालन चंद्र भूषण तिवारी एवम रजनीश चंद तिवारी द्वारा किया गया इस मौके पर दिलीप पाठक, चौधरी उत्सव सिंह, प्रजापति ,  ज्ञान, दिलीप मिश्र, सहित समस्त कॉलोनी वासियों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।