केंद्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
मैट्रो मत न्यूज़ ( चेतन शर्मा दिल्ली ) केंद्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक एवं अंतरंग सभा मुख्यालय आर्य समाज कबीर बस्ती पुरानी सब्जी मंडी दिल्ली में सोल्लस संपन्न हुई।बैठक में समलैंगिकता के मुद्दे पर वा ग्रीष्म कालीन चरित्र निर्माण शिविरों की तैयारी पर विचार किया गया। केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि समलैंगिकता भारतीय संस्कृति पर सीधा प्रहार है,सुप्रीम कोर्ट को चाहिए कि इस मुद्दे पर सुनवाई तत्काल बंद करे,उन्होंने कहा कि लड़का लड़के से,लड़की लड़की से विवाह करना प्रकृति के सिद्धांत के विरुद्ध है।गृहस्थ आश्रम की अपनी मर्यादा है जब संतान ही उत्पन्न नहीं होगी तो सामाजिक असमानता बढ़ेगी, मानसिक अवसाद पैदा होगा, तलाक के मुद्दे को नए सिरे से जन्म देगी।संपत्ति का वारिस कौन होगा यह भी प्रश्न खड़ा हो जाएगा।इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं ,चिकित्सकों,शिक्षा विदों और वैज्ञानिकों की समिति बना कर राय लेनी चाहिए। अतः समस्त आर्य समाज एवं केंद्रीय आर्य युवक परिषद् सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध करता है कि समलैंगिकता के मुद्दे की सुनवाई तुरंत बंद