नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, विचारक, लेखक और हिंदीसेवी :- डॉ. वेद प्रताप वैदिक
मेट्रो मत दिल्ली :- 14 मार्च, मंगलवार सुबह एक अत्यंत दुःखद समाचार मिला कि वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, विचारक, लेखक और हिंदीसेवी डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी अब नहीं रहे; तो आंख कानों से देख-सुन कर भी यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि उनके (वैदिकजी) अंतिम सांस लेने से सिर्फ 40 घंटे पहले ही रविवार, 12 मार्च को नई दिल्ली स्थित एन.डी.एम.सी. कनवेशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में उनसे आशीर्वाद स्वरुप मेरी आखिरी मुलाकात हुई थी।

अंतिम सांस लेने से मात्र 40 घंटे पूर्व उनके दर्शन और भेंटवार्ता मेरे लियें उनका आशीर्वाद स्वरूप ही है। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मेरे पिताजी के साथ अपने कई संस्मरणों और कुछ वर्ष पूर्व दूरदर्शन पर मेरे पिताजी पंडित हरिदत्त शर्मा जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में प्रसिद्ध कश्मीरी कवियित्री डॉ. पद्मा सचदेव जी और अपने (वैदिकजी के) मध्य हुई परिचर्चा को भी याद किया। प्रभुचरणों में प्रार्थना है कि वे परम आदरणीय डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी (पूज्य चाचाजी) की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनकी पुण्य स्मृति को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।
- मनोज शर्मा :- चार दिशाएं प्रकाशन