संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रीत विहार के निगम पार्षद रमेश गर्ग ने गगन विहार सोसाइटी के सहयोग से गगन विहार सामुदायिक भवन में "विशाल स्वास्थ्य शिविर" का किया आयोजन

चित्र
मेट्रो मत दिल्ली :- रोटरी क्लब दिल्ली विकास के सौजन्य  से प्रीत विहार के निगम पार्षद रमेश गर्ग ने गगन विहार सोसाइटी के सहयोग से गगन विहार सामुदायिक भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिससे लगभग पांच सौ लोग लाभान्वित हुए। शिविर में आंख, नाक , गला,  शुगर,  बीपी,  हड्डी,  समेत कई तरह की बीमारियों की जांच विशेषज्ञों द्वारा किया गया I  इस अवसर पर रमेश गर्ग  ने कहा कि जनता की भारी मांगों को देखते हुए वे इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहते हैं I उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर जरूरतमंदों को6 शल्य चिकित्सा की सुविधा भी वे मुफ्त में प्रदान करेंगे। शिविर को सफल बनाने में गगन विहार सोसाइटी श्री एच के मल्होत्रा,  S N Singhal, जी के सेठी, दीपक सच्चर  और संगठन से जुड़े सुभाष सहगल,  वैभव अरोड़ा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया ।

जीवन की "दशा" बदलने के लिए हमें अपने विचार और कार्यशैली की "दिशा" बदलनी होगी :- आचार्य श्री सुधांशु जी महाराज‌

चित्र
मेट्रो मत नई दिल्ली :- नई दिल्ली के सीरी फोर्ट सभागार में विश्व जागृति मिशन द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज एवं उनकी अनुयायी व शिष्या डॉ. अर्चिका दीदी द्वारा *"सुख-शांति का जीवन-पथ"* विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस अवसर पर समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान (VYASA), बेंगलुरु जोकि योग का एक लब्ध प्रतिष्ठित डीम्ड विश्वविद्यालय है, के संस्थापक कुलपति और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के योग सलाहकार पद्मश्री डॉ एच. आर. नरेंद्र जी उपस्थित थे। मंच पर डॉ नागेंद्र को पुष्पमाला और शॉल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्री सुधांशु जी महाराज ने कहा कि "योगश्री" डॉ‌ नागेंद्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान, अमेरिका के "नासा" में अनुसंधानकर्ता व वैज्ञानिक के अति महत्वपूर्ण पद, उच्च कैरियर और स्वर्णिम भविष्य को तिलांजलि देकर अपने स्वदेश प्रेम, योग और अध्यात्म में अभिरुचि के कारण स्वदेश लौट आए और आपने अपना संपूर्ण जीवन योग, योग चिकित्सा और योग अनुसंधान को समर्पित कर दिया

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, विचारक, लेखक और हिंदीसेवी :- डॉ. वेद प्रताप वैदिक

चित्र
मेट्रो मत दिल्ली :- 14 मार्च, मंगलवार सुबह एक अत्यंत दुःखद समाचार मिला कि वरिष्ठ पत्रकार, चिंतक, विचारक, लेखक और हिंदीसेवी डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी अब नहीं रहे; तो आंख कानों से देख-सुन कर भी यकीन ही नहीं हुआ, क्योंकि उनके (वैदिकजी) अंतिम सांस लेने से सिर्फ 40 घंटे पहले ही रविवार, 12 मार्च को नई दिल्ली स्थित एन.डी.एम.सी. कनवेशन सेंटर में आयोजित एक समारोह में उनसे आशीर्वाद स्वरुप मेरी आखिरी मुलाकात हुई थी। मुझ समेत मेरे सभी बड़े भाई भी प्यार और अदब से आदरणीय वैदिकजी को "चाचाजी" कहकर संबोधित किया करता हैं, क्योंकि वे मेरे पिताजी व वरिष्ठ पत्रकार लेखक पंडित हरिदत्त शर्मा के सहयोगी और मित्र थे। 70 के दशक में मेरे पिताजी पंडित हरिदत्त शर्मा और आदरणीय‌ चाचाजी (डॉ. वेद प्रताप वैदिक जी) दोनों टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के हिंदी राष्ट्रीय दैनिक *"नवभारत टाइम्स"* के सह संपादक रहे। 12 मार्च 2023 को "नेशनल एक्सप्रेस" समाचार पत्र द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त आई.आर.एस., सुप्रसिद्ध गांधीवादी विचारक, लेखक और समाजसेवी डॉ. आर. के. पालीवाल जी को एक लाख रुपए की धन

होली मिलन का पर्व है :- प्रवीण आर्य

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका कक्षा द्वारा नवसस्येष्टि यज्ञ एवं होली मंगल मिलन सन्त निवास, सीईएफ ब्लॉक,नेहरू नगर मे हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। भगवान देव आचार्य के ब्रह्मत्व में नवसस्येष्टि यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।उन्होंने यज्ञ एवं होली के महत्व पर विस्तृत चर्चा की। होली मंगल मिलन के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र हितकारी (सांसद प्रतिनिधि) का पीतवस्त्र ओढ़ाकर एवं माला द्वारा अभिनंदन किया गया।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यज्ञ से जितने अधिक प्राणियों को शुद्ध प्राणवायु व वर्षा जल की शुद्धि से ओषिधियों की शुद्धि व उनके प्रभाव में वृद्धि होती है, उससे उस यज्ञानुष्ठान करने वाले योगी व उपासक की कर्म-पूंजी इतर सभी योगाभ्यासियों से अधिक होने के कारण उसे शीघ्र योग के लाभों की प्राप्ति का होना निश्चित होता है।यज्ञ व अग्निहोत्र करना ईश्वर की आज्ञा भी है।यज्ञ योग, उपासना व ईश्वर की प्राप्ति में अत्यन्त सहायक एवं उपयोगी कर्म वा साधन हैं।दोनों परस्पर पूरक हैं और जीवन के अत्यावश्यक कर्म वा कर्तव्य हैं।इन्हें करने से ही मनुष्य का जीवन सार्थक व

"प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" के चेयरमैन "राजकुमार ढिल्लो" ने गरीबों को बांटे कंबल

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा पूर्वी दिल्ली )  पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी में राज कुमार ढिल्लो अध्यक्ष "सामुदायिक बस्ती विकास समिति" एवं चेयरमैन "प्रधानमंत्री उज्जवला योजना" मयूर विहार जिला द्वारा जनवरी 2023 से लगातार गरीब एवं जरूरत मंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है। कंबल वितरण का मुख्य उद्देश्य गरीब जरूरत मंदों, बेघर , फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कंबल वितरित कर उनको ठंढ से बचाना तथा उनकी परेशानियों को कम करना था। राज कुमार ढिल्लो ने बताया कि हम लगातार जरूरत मन्दों की सहायता के लिये आवस्यक वस्तुओं का वितरण करते रहते हैं ताकि गरीब एवं बेघर लोगों तक समुचित सहायता पहुँच सके। इसी कड़ी में उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के वार्डों  में मजबूर लोगों को लगभग 700 कंबल वितरित किये गये। इसके अलावा प्रसूति अस्पताल कल्याण पुरी, घडोली डेरी, खिचड़ीपुर, कोंडली एवं यमुना खादर की झुग्गियों आदि जगहों पर कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी एवं राज्य सभा सांसद नरेश बंसल के हाथों से गरीबों में कंबल वितरण कराये गये।ढिल्लो ने बताया कि कंबल वितरण के बाद दिव्यांग जनों क

विधायक अभय वर्मा द्वारा शकरपुर की गलियों का पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन सम्पन्न

चित्र
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा के शकरपुर वॉर्ड स्थित उपाध्याय ब्लॉक और ए-ब्लॉक की कई गलियों के पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक अभय वर्मा व स्थानीय लोगों ने नारियल तोड़कर किया। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक अभय वर्मा ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से गलियों का पुनर्निर्माण कार्य न होने से यहां के लोग काफी समस्याओं से जूझ रहे थे और लोगों ने गलियों के पुनर्निर्माण के लिए मेरे विधायक कार्यालय में लगातार लिखित अनुरोध भी दिए जिसके बाद मैंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनर्निर्माण कार्य के लिए फण्ड जारी करवाया। इन गलियों के पुनर्निर्माण कार्य से लोगों को आने-जाने में आसानी होगी और वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी।  इस कार्य को एक-डेढ़ माह में लगभग 46.33 लाख  रुपए की लागत से पूरा करवाया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजेश तिवारी, शाहदरा जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, हरीशंकर शर्मा, बीरबल, अमित पाण्डे, कपिल सिंह, राधे श्याम, नरेश गुप्ता, नवीन ठाकुर, सुषमा सिंह, रोली सिंह, सुधा उपाध्याय, तेज प्रताप सिंह, दिनेश चौहान, सुरेश कालरा, संगीत पाल,