पूर्वांचल समाज की आस्था का महापर्व है छठ :- विनोद तावड़े

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में "अभिलाख फाउंडेशन" छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा में विधायक अभय वर्मा अपनी धर्मपत्नी के साथ शकरपुर स्कूल ब्लॉक स्थित रामलीला पार्क (नियर मदर डेयरी बूथ) में लोकास्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन सूर्यदेव को अर्घ्य देने छठ घाट पहुंचे।

इस दौरान उनकी धर्मपत्नी छठ व्रत में थीं। विधायक अभय वर्मा की धर्मपत्नी गत कई वर्षों से छठ महापर्व का व्रत रखती आ रही हैं और इस वर्ष अपने परिवार सहित शकरपुर के रामलीला पार्क छठ घाट आकर छठ महापर्व मनाया। विधायक अभय वर्मा के साथ भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया और साथ ही पूजा-अर्चना कर  छठी मैया से लक्ष्मी नगर क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर विधायक अभय वर्मा ने कहा कि मैं छठी मैया से कामना करता हूं कि वे क्षेत्रवासियों को सुख, शांति व समृद्धि प्रदान करें और क्षेत्र में विकास के लिए छठी मैया हम सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। अभय वर्मा ने छठ महापर्व के महत्व को समझाते हुए बताया कि प्रकृति के इस अनूठे महापर्व को हर समाज के लोग पूरी आस्था के साथ मनाते हैं जिसमें श्रद्धा-आस्था की कोई उम्र नहीं होती है। इस महापर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा की जाती है और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ अगले दिन नए सवेरे के साथ उगते हुए सूर्यदेव को पूरे हर्षाेल्लास के साथ श्रद्धाभाव से अर्घ्य दिया जाता है। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेश तिवारी, पूर्व निगम पार्षद सुशील उपाध्याय, नीतू त्रिपाठी, छठ व्रती व समस्त क्षेत्रवासियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत