"निरामयी वेलफेयर फाउंडेशन" के सानिध्य में शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) ग्रीन इंडिया के अंतर्गत "निरामयी वेलफेयर फाउंडेशन" ने दिल्ली एवं एन.सी.आर में वृक्षरोपण का कार्य का अभियान चलाया हुआ है।

इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए "निरामयी वेलफेयर फाउंडेशन" के डारेक्टर "सुधीर कुमार सिंह" ने बताया हमारी संस्थान एक अभियान के तहद काम कर रही है यह संस्था भारत में अनेको क्षेत्रों में हरित क्षेत्र बनाने हेतु हवा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य तथा हमारे पर्यावरण को प्रभावित करने वाली वायु प्रदूषण से निजात पाने के लिये संकल्पित है। वर्तमान में केंद्र सरकार ने भी लोगो को शुद्ध हवा देने के लिये निम्न योजनाये भी बनाई है। इसी कड़ी में ये संस्था का उद्देश्य प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगो को अवगत कराना है पौधारोपण आम जन जीवन को वातावरण के साथ बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करता है। हमारी टीम "निरामयी वेलफेयर फाउंडेशन" का मुख्य उद्देश्य है की हम पूरे भारत मे तेजी से अपने पैर पसारे हम अब तक हजारो की संख्या में भिन्न भिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर चुके है व आने वाले समय मे ओर भी तेजी से हजारों की संख्या में वृक्षारोपण करने का हमने बीड़ा उठाया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत