"इंदर पब्लिक स्कूल" में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पुर्वी दिल्ली के मंडावली स्थित इंदर पब्लिक स्कूल में में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने मिलकर भारत विभाजन की पीड़ा को साझा किया । इस अवसर पर बुजुर्गों को साल और बैज लगाकर तथा पैन देकर सम्मानित किया गया। भारत विभाजन विभीषिका दिवस का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करके हुआ। इस अवसर पर विद्वान और समाजसेवी संजय कुमार तिवारी नारायण शर्मा इंद्र पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र कुमार, जीतेन्द्र मिश्रा ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया।
सूत्रधार के रूप में बोलते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा और भूमिका से अवगत कराया। सन 1947 में मिली स्वतंत्रता और उससे पूर्व भारत विभाजन के दंश को झेलते हुए समाज के लोगों को जो संघर्ष करना पड़ा वह हृदय विदारक था। समाज के बुजुर्ग लोगों का अनुभव साझा किया गया उपस्थित विद्युत जनों ने अपने अपने अनुभव बताए। नारायण शर्मा ने आपने वक्तव्य में विभाजन के विविध संदर्भम और इससे विभाजन की त्रासदी उसके कारण और गौरव के विविध पक्षों को उजागर किया इस विभाजन में अपना बहुत कुछ खो चुके और उसमें अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन अनेक देशवासियों को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चेयरमैन इंदर पब्लिक स्कूल राजेंद्र कुमार जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस आयोजन के मुख्य अतिथि सुखराम शर्मा, रेवानंद , रामजी लाल मुखिया, प्रमोद, धनेश तिवारी, ज्ञानी राम रहे मुख्य अतिथियों का स्वागत शाल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से संजय कुमार तिवारी द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ । चंद्र प्रकाश, लेखराज, वीरेंद्र मणि प्रमोद, अनिल, योगेंद्र, आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।