"प्रकाश पब्लिक स्कूल" द्वारा आजादी के महोत्सव एवं हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडे गाजियाबाद ) गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-3 स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य शानू संगल एवं उप प्रधानाचार्य रुचिका बर्मन के नेतृत्व में कर्मचारियों अध्यापकों एवं छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन।
इस आयोजन में अध्यापकों एवं स्कूल के छात्रों द्वारा वैशाली में जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर पद यात्रा निकाली गई। पद यात्रा प्रकाश पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 से होती हुई वैशाली की कई गलियों से होकर वापस प्रकाश पब्लिक स्कूल पहुंची।
इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा घरों में तिरंगे का वितरण किया गया तथा लोगों को आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। इस अवसर पर अध्यापक संग्राम, एवं अध्यापिका संगीता, भारती, गीता आदि पद यात्रा में पूरे जोश के साथ "वंदे मातरम, भारत माता की जय" के जय घोष करते हुए सम्मिलित रहे।