सतवीर चौधरी ने यज्ञ एवं वृक्षारोपण कर हर्षोल्लास से मनाया अपना 65 वाँ जन्म दिन

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) यज्ञ के ब्रह्मा युवा विद्वान मनीष आर्य हिसार ने यज्ञ सम्पन्न कराया और जन्म दिवस पर आशीर्वाद प्रदान किया,उन्होंने आगे कहा कि आज मानव की दौड़ भौतिकवाद की ओर तेजी से  हो रही है,अध्यात्मवाद से दूर और भौतिकवाद की ओर अग्रसर होने के कारण व्यक्ति दुखी है।

उन्होंने तीन प्रकार के दुखों परिणाम,ताप और संस्कार की विस्तृत चर्चा की।बोले कि यदि आप आनन्द पाना चाहते हो तो परमेश्वर की शरण में आना होगा,उपासना, ध्यान करने से सच्चा आनंद प्राप्त हो सकेगा।महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित अष्टांग योग द्वारा आनंद के अथाह भण्डार परमात्मा की अनुभूति सम्भव है। योगी प्रवीण आर्य एवं नरेश आर्य ने जन्म दिन पर बधाई गीतों के माध्यम से शुभ कामनाएं व्यक्त की। श्रद्धानंद शर्मा ने पर्यावरण सन्तुलन पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि पीपल कार्बन डाई ऑक्साइड का 100% एबजार्बर है, बरगद 80% और नीम 75% अतः हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगाये तो आने वाले कुछ वर्ष बाद प्रदूषण मुक्त भारत दिखेगा।पीपल के पत्ते का फलक और डंठल अधिक पतला होता है, जिसकी वजह से शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते है और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते है।वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है।
इन जीवनदायी पेड़ों,कल्प वृक्ष आदि को ज्यादा से ज्यादा लगाने का संकल्प कराया। यशस्वी मंत्री सत्यवीर चौधरी ने अपने जन्म दिन को वृक्षरोपण करके मनाया उन्होंने आज रोड के किनारों और दयानन्द वाटिका में नीम, पीपल,गुल्लर, जामुन,कदम आदि अनेक वृक्षारोपण किये व अन्य उपस्थित श्रोताओं को वृक्षारोपन कर जन्म दिन मनाने का संकल्प कराया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आशा चौधरी,वन्दना अरोड़ा,शिल्पा गर्ग कोशल गुप्ता सर्वश्री, ओमप्रकाश आर्य सुभाष गर्ग, मगन सिंह त्यागी हरशरण त्यागी, प्रवीण आर्य,सुभाष चंद्र गुप्ता,शशिबल गुप्ता, आई सी अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा,सुधीर धमीजा जगवीर सिंह सुबोध चौधरी  आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आर्य समाज के प्रधान वीएन सरदाना ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। शाति पाठ एवं जलपान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत