स्थानीय लोगों में आक्रोश, विधायक अभय वर्मा से गुहार लगाने के बाद भी नही ठीक हुई धंसी सड़क

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मी नगर क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा जहाँ कर्म ही धर्म तथा जनहित ही पूजा को आधार मान कर जनहित कार्य को प्राथमिकता देने का दावा करते आये हैं, वहीं मंडावली में धंसी सडक की मरम्मत के लिए विधायक प्रतिनिधि राज कुमार के बार बार कहने पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अनसुना कर मरम्मत कार्य नही किया और विधायक प्रतिनिधि अपनी मजबूरी दर्शाते हुए हर बार फोन करने का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ते नजर आये।
 मामला मंडावली शिव मंदिर मार्ग पर ट्रांसफार्मर के सामने लगे बिजली के खम्भे के पास का है जहाँ लगभग 3-4 मीटर सड़क धँस जाने के कारण गड्ढा हो गया है जिससे बारिश का पानी भर जाता है और आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां से दिनभर वाहन तथा पैदल लोग गुजरते रहते हैं जिससे अक्सर जाम लग जाता है तथा धसीं और टूटी सड़क होने के कारण आने जाने वाले लोगों को कई बार गिरने से चोट भी लग जाती है। इस संदर्भ में जब स्थानीय लोगों ने विधायक प्रतिनिधि राजकुमार से बात की तो उन्होंने विधायक के नाम प्रार्थना पत्र लिख कर देने को कहा जिसे तुरंत दिया गया तथा राज कुमार ने जल्द ही सडक मरम्मत करवाने का आश्वासन भी दिया परंतु 13 दिन बाद भी धसीं सड़क का मरम्मत कार्य नहीं किया गया। 25.06.22 को पुनः विधायक कार्यालय में जाकर गुहार लगाने पर राजकुमार ने कहा कि जब तक आप आते रहेंगे हम संबंधित लोगों को फोन करते रहेंगे और उन्होंने स्पीकर आन करके किसी से बात भी किया,परन्तु अब तक कोई समाधान नही हुआ। इस संदर्भ में संवाददाता द्वारा विधायक अभय वर्मा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ना ही विधायक प्रतिनिधि राज कुमार ने फोन रिसीव किया। ऐसे में क्षेत्र वासी परेशान हैं उनकी समझ में नही आ रहा है कि वह अब किससे गुहार लगाएं। स्थानीय विधायक की  कार्यशैली से मायूस होकर लोगों ने स्वयं ही गड्ढे में कुछ मलवा डलवाया है ताकि लोगों को चोट लगने से बचाया जा सके।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत