पुर्व उपमहापौर राजकुमार ढिल्लों द्वारा वृक्षरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर "सेंट्रल फ़ॉर एडवोकेसी सर्विसेस अंडर सुपरविजन" एंड "कोआर्डिनेशन ऑफ डी.एल.एस.ऐ" के तत्वाधान में विषव पर्यावरण दिवस पर 21 ब्लॉक झुग्गी कैम्प कल्याणपुरी के बड़े पार्क व वाल्मीकि मंदिर मे वृक्षरोपण का आयोजन किया गया।
इस मोके पर इन.जी.ओ के संस्थापक ने पुर्वी दिल्ली के पूर्व उपमहापौर एवं विधानसभा प्रतियाशी राजकुमार ढिल्लों को मुख्य अतिथि के रूप मे आमंत्रित किया व उनके हाथो से वृक्षरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर राजकुमार ढिल्लों द्वारा स्थानीय निवासीयों को साथ लेकर उनके हाथ से भी पौधे लगवाये गये व उनको पौधों की देख रेख ,पानी देने की जिम्मेदारी भी सौंपी।
इसके अलावा संस्था ने तीन दिन 3,4,5 रविवार तक आधार कार्ड बनाने व त्रुटिया ठीक करने का कैम्प भी लगा रखा है जिसमें सेंकड़ों माताए बहने,भाई, बुजुर्ग व बच्चे आकर कैम्प का लाभ उठा रहे है।इस मौके पर कुंदन चौहान, जयराज, नितिन लेखराज, अजय, दीपक, राजेश, आँचल, सविता व बच्चों ने भी पौधें लगवाने मे अपना सहयोग दिया।