नेपाल के प्रधानमंत्री से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव ने की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
मैट्रो मत न्यूज ( नीरज दुबे नई दिल्ली ) काठमांडू! "अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा" के राष्ट्रीय महासचिव "तरुण मिश्रा" ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री "शेर बहादुर देउबा" से मुलाकात की। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों के अलावा विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। तरुण मिश्रा ने ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेपाल के प्रधानमंत्री के अलावा नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी शिरकत करेंगी। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण मिश्रा बुधवार की शाम 5 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान तरुण मिश्रा ने भारत-नेपाल के बीच संबंधों के अलावा नेपाल में ब्राह्मण समाज के उत्थान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्हें अवगत कराया गया कि ब्राह्मण महासभा देश विदेश में ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। तरुण मिश्रा ने बताया कि नेपाल के प्र