सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराया गया गरीब एवं नेत्रहीन युगलों का सामूहिक विवाह
मैट्रो मत संवाददाता :- नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के गुरुद्वारा नानकसर ठाठ इशर में युगलों का सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद अलकनंदा शाखा एवं गुरुद्वारा नानकसर ठाठ इशर दरबार जीके- 2 तथा विशीज एंड वलेसिंग्स दी बोब्स द्वारा आयोजित किया गया। इस सामूहिक सरल विवाह का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं नेत्रहीन युगलों का शादी करवा कर उनका घर बसाना था।
भारत विकास परिषद की शशि आजाद ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने 17 युगलों की शादी कराई है, जिसमें 9 जोड़े नेत्रहीन हैं तथा 8 जोड़े गरीब परिवार से हैं। इन 17 जोड़ों की शादी 17 पंडितों द्वारा गुरुद्वारा नानकसर के प्रांगण में 17 मंडप बनाकर पंडित सचिन शास्त्री तथा पंडित किशन शास्त्री के सानिध्य में पूरे विधि-विधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से इस प्रकार की सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही है इसमें हम उन जोड़ों का चयन करते हैं जो गरीब परिवार से होते हैं उन्होंने बताया कि लड़का एवं लड़की के परिवार वाले शादी स्वयं से देखते तथा पसंद करते हैं, उसके बाद हमारे यहां रजिस्ट्रेशन करा देते हैं और हम इस प्रकार सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं तथा युगलों को घर बसाने की मूलभूत आवश्यक वस्तुएं जैसे बेड बिस्तर बर्तन गैस चूल्हा सूटकेस लड़का एवं लड़की का कपड़ा मयूर जग बाल्टी अलमारी आदि आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप देते हैं। विशीज एंड वलेसिंग्स दी बोब्स से डॉ गीतांजलि चोपड़ा ने बताया कि हम प्रतिवर्ष इसी प्रकार के गरीब तथा नेत्रहीन लोगों की शादी करवाते हैं हमारी संस्था भारत विकास परिषद के साथ इस सामूहिक शादी में पूरा सहयोग कर रही है उन्होंने बताया कि लगभग 500 लोगों के नाश्ते तथा खाने की व्यवस्था हमारी संस्था द्वारा कराया गया है तथा गुरुद्वारा नानकसर द्वारा जगह उपलब्ध कराई गई है।
शादी समारोह में उपस्थित समाजसेवी अनिल पांडे ने बताया की संस्था द्वारा बड़ा पुण्य का काम किया जा रहा है कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसी समारोह में आकांक्षा पांडे की शादी संजीव त्रिपाठी के साथ हुई है आकांक्षा पांडेय मूल रूप से जनपद बहराइच की रहने वाली है उनकी शादी कन्नौज के रहने वाले संजीव त्रिपाठी के साथ हुई है यह दोनों दिल्ली में रह रहे हैं और बेहद गरीब हैं इस शादी से दोनों बेहद खुश हैं। इस अवसर पर सीएल त्रिपाठी, निर्मला त्रिपाठी, जगतार सिंह सहित काफी लोग उपस्थित रहे।