सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराया गया गरीब एवं नेत्रहीन युगलों का सामूहिक विवाह
मैट्रो मत संवाददाता :- नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के गुरुद्वारा नानकसर ठाठ इशर में युगलों का सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद अलकनंदा शाखा एवं गुरुद्वारा नानकसर ठाठ इशर दरबार जीके- 2 तथा विशीज एंड वलेसिंग्स दी बोब्स द्वारा आयोजित किया गया। इस सामूहिक सरल विवाह का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं नेत्रहीन युगलों का शादी करवा कर उनका घर बसाना था।


