"सूनर बाडू तू" में दिखा भोजपुरी प्रेमियों का उत्साह

"चेहरा देखी चाँद के कितना सूनर लागे" पवन परदेशी और एंजल तेजा की एल्बम हुई रिलीज..

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली )  जहाँ सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से क्षेत्रिये फिल्मों एवं एल्बम बनाने वाले कलाकारों में होड़ लग गई है वहीं ग्रामीण कलाकारों को अपना हुनर दिखाने का सुहाना अवसर प्राप्त हो रहा है।

भोजपुरी कलाकार पवन परदेशी ने बताया कि आज भी ग्रामीण आँचल में ऐसे कलाकार मौजूद हैं जिनका मुकाबला सिनेमा जगत कभी नही कर सकता वह  तो बस चमक दमक की दुनिया तक सीमित हैं। ग्रामीण कलाकारों में दैविये शक्ति भगवान द्वारा दी गई है जिसके कारण उनको प्रेक्टिस दिखावा आदि करने की जरूरत नही पडती वह अपने क्षेत्रिये भाषा की फिल्म हो या एल्बम जैसे उन्हे बताया जाता है उसी क्रम में पेश कर देते हैं जो दिखावा नही हकीकत लगती है। पवन परदेशी ने बताया कि हमारे साथ कई कलाकार जुड़े हैं जो स्थानीय हैं और उनका अभिनय बहुत ही सराहनीय रहता है।उन्होंने बताया कि मै उत्तर प्रदेश के जनपद  सिद्धार्थनगर के एक छोटे से गाँव का रहने वाला हूँ मैंने अब तक कई भोजपुरी फिल्मो में बतौर हीरो और विलयन की भूमिका निभाई है तथा तमाम एल्बम में बतौर मुख्य कलाकार काम किया है। अभी हाल ही में रिलीज हुई एल्बम सूनर बाडू तू में मुख्य कलाकार की भूमिका में पवन परदेशी और एंजल तेजा नज़र आ रहे हैं । गाने के बोल हैं " चेहरा देखी चाँद के कितना सूनर लागे " जिन्हे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह लव सांग है जिसके  डायरेक्टर पवन परदेसी लेखक राकेश यादव निर्देशक एवं गायक संगम सर्वेश कैमरा अजमल टाइगर तथा एडिटिंग अकमल सहयोग नन्दू नदलाल हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत