दिल्ली में "राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" कार्यक्रम हुआ समपन्न
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी लाल दिल्ली ) दिल्ली के कर्नाटक संघ सभागार , राव तुला राम मार्ग , नई दिल्ली में "अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा (पंजी.)" के शताब्दी समारोह के प्रथम चरण में प्रवेश करने यानी (99वें वर्ष के प्रवेश पर) भारत की 14 अन्य राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सान्निध्य में " राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया।

