वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले स्कूली बच्चों ने मनाया वसंतोत्सव

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पाण्डे दिल्ली ) कोलंबिया फाउंडेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पर्यावरण प्रहरी, "दिल्ली मॉर्निंग वॉकर्स एसोसिएशन" विकासपुरी, "सिटिजन वेलफेयर एसोसिएशन", डीडीए उद्यान खंड- 3 , सौम्या फाउंडेशन के सहयोग से गौरी शंकर मंदिर डीडीए पार्क डी जी -2 में 'वसंतोत्सव' कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक पूर्ण हुआ।

 इसमे 'वृक्षारोपण' एवं 'चित्रकला प्रतियोगिता' आकर्षण के मुख्य केंद्र बने रहे। कोलंबिया फाउंडेशन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपशिखा डांडू जी, पर्यावरण प्रहरी राघवेन्द्र शुक्ल एवं अन्य संस्थानों के सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया। सिविल डिफेंस वालंटियर एवं विद्यालय के एनसीसी के छात्रों ने कुशलतापूर्वक कार्यक्रम के अनुशासन की बागडोर संभाली। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से 'ऋतुराज वसंत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने डीडीए उद्यान विभाग के अनुभाग अधिकारियों के सहयोग से बगीचे का भ्रमण कर विभिन्न  पेड़- पौधों के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं वृक्षारोपण कर समाज को वृक्षों का महत्व समझाया । इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति सब को जागरूक बनाया। इस कार्यक्रम में विकास पुरी की विभिन्न सोसायटी के आर डब्ल्यू ए के प्रेसिडेंट एवं जनसाधारण ने सहभागिता कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत