आशाकर्मियों को तीन महीने से नही हुआ वेतन का भुगतान

मैट्रो मत न्यूज ब्यूरो श्रावस्ती :- जनपद श्रावस्ती के सीएचसी हरिहरपुर रानी में पिछले 3 महीनों से आशा कर्मियों को  वेतन भुगतान ना करने का मामला प्रकाश में आया है।

 पीड़ित आशा कर्मियों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि पिछले 1 साल से लगातार हमारा शोषण सीएचसी हरिहरपुर रानी द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ड्यूटी करने का भत्ता, डिलीवरी के लिए प्रसूता को जिला अस्पताल में जब आशा कर्मी लेकर जाती हैं तो आशा कर्मियों को प्रमाण बाउचर दिया जाता है जिसे सीएचसी पर जमा करने पर ₹600 प्रति वाउचर मिलता है तथा एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी का ₹500 प्रति बच्चा मिलता है जो कि पिछले 1 साल से सीएचसी हरिहरपुर रानी  द्वारा भुगतान नहीं किया गया । आशा कर्मियों का आरोप है कि जब हम सीएचसी के संबंधित कर्मचारियों से अपने पैसे भुगतान की बात करते हैं तो हमें यह बता के वापस कर दिया जाता है कि अभी ऊपर से आदेश नहीं आया । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शासन द्वारा आशा कर्मियों को देने के लिए जो मोबाइल फोन आये थे वह अब तक वितरित नहीं किये गये हैं संबंधित सी एच सी अधिकारी रोज सीएचसी  पर बुलाते हैं पूरे दिन बिठाकर और शाम को फिर दूसरे दिन के लिए बुला लेते हैं। इस संदर्भ में संवादाता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रावस्ती डॉक्टर ए पी भार्गव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोबाइल वितरण के लिए मैं अभी बोल देता हूं परंतु पेमेंट कराना बड़ी टेढ़ी खीर है उन्होंने कहा कि सभी आशा कर्मियों का बैंक खाता संख्या तथा आईएफएससी कोड अपडेट करवा रहे हैं ताकि सीधे खाते में पैसे भेजे जा सकें उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है की अलग-अलग बैंकों में आशा कर्मियों के खाते हैं जिनका आईएफएससी कोड एवं खाता अपडेट किया जा रहा है यदि खाता जोड़ने का कार्य पूर्ण हो गया होगा तो कल ही खाते में पैसा चला जाएगा। जबकि आशा वर्करों का कहना है की हम पूरे दिन काम करते हैं तथा रात के समय भी यदि किसी प्रसूता को कोई तकलीफ होती है तो हम उसको रात को भी लेकर अस्पताल पहुंचाते हैं ऐसे में यदि हमें कार्य करने के पैसे ना मिले तो हम अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत