चेक पोस्ट लगाकर वाहनों के पेपर चेक करती कल्याण पूरी थाने की पुलिस

मैट्रो मत न्यूज (  नीरज पांडे दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खिचड़ी पुर गुरुद्वारा के पास चेक पोस्ट लगा कर दो पहिया वाहनों की जाँच की गई, जाँच का मुख्य उद्देश्य  संदिग्ध वाहनों की जाँच करना तथा वाहन चोरों पर विराम लगाना था। 

दिल्ली में जहां लोग वाहन चोरी से परेशान हैं आए दिन स्कूटर और मोटरसाइकिल की चोरियां आम हो गई हैं और चोर चोरी करके बड़ी आसानी से वाहनों को ले जाने में सफल रहते हैं, जब तक वाहन मालिक तथा पुलिस तो पता चलता है तब तक चोर वाहन लेकर लप्पू चक्कर हो जाते हैं और वाहन स्वामी तथा पुलिस हाथ मलते रह जाते है। ऐसे में कल्याण पुरी पुलिस ने  खिचड़ीपुर गुरुद्वारा के समीप ए एस आई जगमोहन, एसआई अरविंद, कांस्टेबल अजीत तथा कांस्टेबल धर्मवीर द्वारा रूटीन चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच की गई।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत