लक्ष्मी नगर में हर्ष उल्लास से मनाया गया ग्यारहवा "श्री श्याम स्थापना महोत्सव"
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित बाल भवन पब्लिक स्कूल के में श्री श्याम स्थापना महोत्सव का आयोजन "श्री दुर्गा एवं श्री श्याम मंदिर" द्वारा "आचार्य पंडित दिनेश शर्मा" के सानिध्य में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम प्रभु की विशाल निशान यात्रा सुबह 11:00 बजे बाल भवन पब्लिक स्कूल के पास से चलकर मैन मार्केट, गुरुद्वारा रोड, वी 3 एस मॉल, विकास मार्ग से विजय चौक होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। इस निशान शोभायात्रा में लक्ष्मी नगर वासियों के अलावा अन्य स्थानों से आए लोग भी शामिल हुए तथा विशाल निशान शोभा यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ "श्रीमती सरोज गुप्ता" प्रधानाचार्य बाल भवन पब्लिक स्कूल द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर किया गया तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि "डॉ राम राज उपाध्याय लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ" रहे। ज्योति प्रज्वलित के उपरांत भजन रस गंगा के अनमोल मोती भजन सम्राट जय शंकर चौधरी कोलकाता, प्रदीप आशीर्वाद, बीना राय, मनीषा रावत, कुमार संजय, दीपक लक्खा, राजू भैया, मयूर रस्तोगी और अक्षय कुमार द्वारा अपने अनमोल मधुर भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो झूमने को मजबूर हो गए।
इसी कड़ी में दोपहर 4:00 बजे से हरि इच्छा तक चलने वाले इस कार्यक्रम में श्री श्याम रसोई का भी प्रबंध था व जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी नगर विधायक वर्मा व निगम पार्षद संतोष पाल, एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सचिन शर्मा, डॉ अंकित शर्मा, सहित समस्त श्याम परिवार मौजूद रहा।