लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा ने "संघर्ष के 2 वर्ष’ रिपोर्ट कार्ड का किया विमोचन"
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा के विकास पुरुष और कर्मठशील विधायक "अभय वर्मा" के बतौर विधायक दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर धोबी घाट, गणेश नगर पाण्डव नगर कॉम्प्लैक्स में प्रसिद्ध कथावाचक श्री अजय भाई के सानिध्य में सम्पूर्ण सुन्दर काण्ड पाठ, डॉक्यूमेंट्री फिल्म व ‘संघर्ष के 2 वर्ष’ रिपोर्ट कार्ड का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।