लक्ष्मी नगर विधायक अभय वर्मा ने "संघर्ष के 2 वर्ष’ रिपोर्ट कार्ड का किया विमोचन"

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा के विकास पुरुष और कर्मठशील विधायक "अभय वर्मा" के बतौर विधायक दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे होने पर धोबी घाट, गणेश नगर पाण्डव नगर कॉम्प्लैक्स में प्रसिद्ध कथावाचक श्री अजय भाई के सानिध्य में सम्पूर्ण सुन्दर काण्ड पाठ, डॉक्यूमेंट्री फिल्म व ‘संघर्ष के 2 वर्ष’ रिपोर्ट कार्ड का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने किया गया व मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी, गांधी नगर विधायक अनिल वाजपेयी, घोण्डा विधायक अजय महावर, रोहतास नगर विधायक जितेन्द्र महाजन, पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल व पूर्व महापौर जयप्रकाश और बिपिन बिहारी सिंह उपस्थित रहे। ‘संघर्ष के 2 वर्ष’ रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए विधायक "अभय वर्मा" ने बताया कि दो वर्षों के कार्यकाल में वर्क्स डिपार्टमेंट, फ्लड कंट्रोल एवं पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 17.31 किमी. लंबी सड़क के पुनर्निर्माण के साथ-साथ नालियों की मरम्मत, रोड़ कटिंग आदि 47 कार्यों पर 11 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्य करवाए, लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवर लाईन डालने, सीवर की मरम्मत, साफ-सफाई सहित 92 विकास कार्य करवाए।
 हर घर को साफ पानी उपलब्ध कराने के अभियान के तहत क्षेत्र में 81 प्रोजेक्ट पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्य करवाए, क्षेत्र के जिन इलाकों में गत वर्षों से अंधेरा रहता था उन्हें भी रौशन करने का काम किया गया जिसके तहत कुल 1517 एलईडी लाइट्स लगवाई गई व विश्वस्तरीय गुणवत्ता में सुधार हेतु नए सब-स्टेशन स्थापित करने सहित अंडर ग्राउंड हाई पावर वायर डालने और एसीबी इंस्टॉल आदि विकास कार्य 4 करोड़ रुपए की लागत से करवाए, विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2020 से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से गैस पाइपलाइन डालने काम तेजी से बढ़ा है।
आईजीएल द्वारा क्षेत्र में 200 किमी. पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है जो 200 करोड़ की लागत से करवाया जा रहा है, फिट इंडिया मूवमेंट के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लक्ष्मी नगर विधानसभा में कुल 10 स्थानों पर लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से ओपन एयर जिम स्थापित करवाए और क्षेत्रवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए युद्धस्तर पर 97 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करवाया गया। इसके अतिरिक्त पब्लिक टॉयलेट, 13 हजार से अधिक परिवारों को आर्थिक मदद, हजारों क्विंटल राशन व नए राशनकार्ड, सुन्दर-स्वस्थ लक्ष्मी नगर, बायो-डायवर्सिटी व यमुना खादर का कायाकल्प, हर मोड़ पर चौकन्नी निगाहों के लिए सीसीटीवी कैमरों का सर्वे आदि विकास कार्यों भी का लेखा-जोखा साझा किया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म में दिखाया गया कि कैसे अभय वर्मा क्षेत्रवासियों के बीच जाकर समस्याओं व कार्यों की जानकारी समय-समय पर लेते रहते हैं। 
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए विधायक अभय वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हुए हैं उन सबके पीछे क्षेत्रवासियों व हमारे समस्त कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद और समर्पण है। उन्होंने आगे बताया कि मेरी सबसे बड़ी ताकत क्षेत्र की जनता है और जनता के लिए जीता-मरता हूं। मैंने यह प्रण लिया है कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र को स्वस्थ, स्वच्छ, सुरक्षित विधानसभा के रूप में स्थापित करूंगा जो दिल्ली में एक मॉडल के रूप में अपना स्थान बनाएगी। कार्यक्रम को आगे सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यदि आपको कोई कमी दिखती हो, शिकायत हो तो आप बेझिझक मुझसे सीधा सम्पर्क करें। उद्घाटनकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि अभय वर्मा जी कुशल संगठनकर्ता से एक कर्मठ जनप्रतिनिधि बन गए हैं। अभय वर्मा जी जिस तरह से प्रतिवर्ष अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता के साथ साझा करते हैं उससे स्पष्ट है कि सच्चे प्रतिनिधि अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच आते हैं और कार्य की शुचिता व ईमानदारी पर जनता का समर्थन प्राप्त करते हैं। अभय वर्मा जी ने ईमानदार कर्मठ प्रतिनिधि बनकर एक स्वस्थ परम्परा की शुरूआत की है और वे अपने राजनीतिक जीवन में काफी आगे जाएंगे जिसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित लक्ष्मी नगर निगम पार्षद संतोष पाल, शकरपुर निगम पार्षदा नीतू त्रिपाठी, पाण्डव नगर निगम पार्षद गोविन्द अग्रवाल, जिला सह-प्रभारी अरविन्द गर्ग, किशन कुंज मण्डल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी नगर मण्डल ललित निगम, पूर्व मण्डल अध्यक्षा रीनू मनोज जैन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रदेश मंत्री पूर्वांचल मोर्चा अभय सिंह, सी.ए. सैल के प्रदेश सह-संयोजक कामेश आचार्य, वीरेन्द्र लोहिया, उत्तर-पूर्वी जिलाध्यक्ष मोहन गोयल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन बीरबल, विमलेश मिश्रा, पप्पू निराला, श्याम गुप्ता, सुधीर कुमार और हंसराज भारद्वाज ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत