दिल्ली में "राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" कार्यक्रम हुआ समपन्न
मैट्रो मत न्यूज ( लाल बिहारी लाल दिल्ली ) दिल्ली के कर्नाटक संघ सभागार , राव तुला राम मार्ग , नई दिल्ली में "अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा (पंजी.)" के शताब्दी समारोह के प्रथम चरण में प्रवेश करने यानी (99वें वर्ष के प्रवेश पर) भारत की 14 अन्य राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सान्निध्य में " राष्ट्रीय ब्राह्मण महासम्मेलन" का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मण समाज की वर्तमान समस्याएँ एवं निदान , राष्ट्रीय ब्राह्मण आयोग का गठन , संविधान की धारा (30) की धारा (22) के अनुसार संशोधन अथवा समाप्ति , राष्ट्रीय ब्राह्मण समन्वय समिति /प्रतिनिधि सभा की स्थापना और श्री परशुराम राष्ट्रीय वेद विद्यालय एवं शास्त्र अनुसंधान संस्थान की स्थापना करना शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय के दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं से पधारे मंचासीन विभूतियों को शाल, अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया जिनमें डॉक्टर कुलदीप शर्मा (जम्मू), राष्ट्रीय महामंत्री (ब्राह्मण आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इंडिया), पंडित तर