"नेहरू युवा केंद्र" द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मैट्रो मत न्यूज ( उद्देश्य कुमार पाठक ) पयागपुर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विकासखंड पयागपुर के फूलमती घाट तालाब बघैल स्थित मैदान में किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्यातिथि को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी हरिओम रस्तोगी रहें प्रतियोगिता में लंबी कूद, दौड़, वॉलीबाल, कबड्डी इत्यादि स्पर्धाएं आयोजित करवाई गई कार्यक्रम को सुश्री पाण्डेय ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। खेल प्रतियोगिता में पराजित प्रतिभागी को निराश नही होना चाहिए। बल्कि उसे और भी अधिक तैयारी से मैदान में उतरना चाहिए, तभी उसे सफलता मिल सकती है। कार्यक्रम को श्री रस्तोगी ने संबोधित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से आये प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए उनकी सफलता की कामना की प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सौ मीटर बालिका वर्ग की दौड़ करवाई गई  जिसमें स्वाती वर्मा प्रथम, किरन शुक्ला द्वितीय व अंशू तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 
पुरुष वर्ग में 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में तपोस हालदार प्रथम सूरज शुक्ला दूसरे व अभिजीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में मो. अकरम प्रथम, महेश यादव दूसरे, हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे महिला कबड्डी में पयागपुर की टीम व पुरुष कबड्डी में नूरपुर टीम विजेता व रूकनापुर टीम उपविजेता रही वॉलीबाल में कोटबाजार की टीम विजयी हुई अन्त में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुभव शुक्ला ने किया प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सूर्य प्रकाश पांडेय, अभिषेक गौतम, रवि निषाद, अनुराग सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई वही इस दौरान वनरेंजर कल्पेश्वर कुमार, इंद्रसेन चौधरी, शिवा अवस्थी, गौरव, दिलीप, कुलदीप, समर्पित, अक्षत, सुमित सहित सैकड़ों की संख्या में नवयुवक एवम युवतियां मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत