चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर हुआ यज्ञ सम्पन्न "वैदिक विद्वान व समाजसेवी हुए सम्मानित"
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा गजियाबाद ) "सेवा सदन" के संस्थापक एवं महामंत्री चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर 5, सत्यम एनक्लेव, कोट गांव जीटी रोड स्थित सदन के प्रांगण में "केन्द्रीय आर्य युवक परिषद" के महामंत्री प्रवीण आर्य के ब्रह्मत्व में यज्ञ संपन्न हुआ। उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।