47 वी वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में दीक्षांत समारोह का आयोजन संपन्न

मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल ग़ाज़ियाबाद ) जनपद गाजियाबाद के 47वी वाहिनी पी0ए0सी टास्क फोर्स गाजियाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 121 जवान।
यह सभी जवान जनपद संभल में नियुक्त किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश नागरिक जवानों का प्रशिक्षण माह जून से इस वाहिनी में ही चल रहा था 6 महीने का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सक्सेना आईपीएस की अध्यक्षता में कराया गया । मुख्य अतिथि द्वारा आशीष वचन प्रदान किए गए एवं कर्तव्य पालन में ड्यूटी के प्रति ईमानदारी सतर्कता की शपथ दिलाई गई। सभी 121 जवानों को उ0प्र0 पुलिस परिवार का सदस्य बनने की बधाई दी गयी तथा उन्हें राष्ट्र प्रेम कर्तव्य पालन तथा अनुशासन के साथ देश की सेवा करने हेतु प्रेरित किया गया। वही सर्वांग सर्वोत्तम खिताब चेस्ट नम्बर 92 मोहित तोमर को सम्मानित किया गया। इस दौरान बारिश लगातार पड़ती रही मगर जवानों का जोश कम नजर नही आया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत