"भारतीय किसान संघ" की कार्यकारिणी का हुआ गठन

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज दुबे नई दिल्ली ) "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" के आनुषांगिक संगठन "भारतीय किसान संघ" दिल्ली प्रदेश द्वारा श्री आनंद धाम आश्रम विश्व जागृति मिशन बक्करवाला रोड पर प्रांतीय त्रिवार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान गजेंद्र सिंह जी अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री भारतीय किसान संघ उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान ओम प्रकाश जी सदस्य दिल्ली प्रांत कार्यसमिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सम्मेलन में पूरे प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता बंधु और किसान सम्मिलित हुए । सम्मेलन की शुरुआत गौ पूजन के साथ हुई और सर्वप्रथम सम्मेलन में परम पूज्य सुधांशु जी महाराज के आशीर्वचन सुनने को मिले उन्होंने कहा भारतीय किसान संघ कोरोनाकाल होते हुए भी बहुत अच्छा कार्य कर रहा है अब जरूरत है कि प्रदेश के कोने कोने से ग्राम समितियों को जोड़ा जाए और गांव, गौ, गीता एवं गंगा जो किसान के मूल में रहे हैं सब को जागरूक किया जाए और सबको जोड़ा जाएं, सम्मेलन में श्रीमान गजेंद्र सिंह जी मुख्य अतिथि के साथ-साथ निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी उपस्थित रहे और उन्होंने चुनाव संपन्न कराकर नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की ,जिसमें श्रीमान हरपाल डागर जी को एक बार पुनः प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई एवं धर्मेंद्र सिंह लाकड़ा जी को महामंत्री बनाया गया, श्री विजेंद्र सिंह कोटला जी को प्रदेश मंत्री का दायित्व दिया गया, अरविंद भारद्वाज जी को प्रदेश में प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी तय की गई एवं संपूर्ण कार्यकारणी का गठन किया गया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमान हरपाल सिंह डागर ने कहा की किसान संघ के द्वारा प्रदेश में एक बार पुनः किसानों को जोड़ने का काम किया जाएगा और उनकी मूलभूत समस्याओं को उठाया जाएगा क्षेत्र में जैसी जैसी समस्याएं हैं उन पर भारतीय किसान संघ निरंतर कार्य कर रहा है अध्यक्ष जी ने आने वाले 1 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक के सभी कार्यक्रमों के विषय में  अवगत करवाया। अधिवेशन के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर गजेंद्र सिंह जी ने संबोधित करते हर कहा कि  हमारा भारतीय किसान संघ और सभी संगठनों से क्यों अलग है ? हमारे मूल में क्या है ! हमारे मूल में सिर्फ किसानो की समस्याओं को पूर्ण रुप से निराकरण करवाना है हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है हम किसी भी जानमाल की क्षति नहीं करते और ना ही कोई धरना प्रदर्शन करते हैं हमारा संगठन शांति से समाज का सहयोग करते हुए किसानों की उन्नति के लिए कार्य करता है इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आए किसान मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत