"निमिष कुमार दीक्षित" के नेतृत्व एवं शकरपुर क्षेत्रवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ अलौकिक और विहंगम "श्रीमद्भभागवतगीता" संदेश यात्रा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के शकरपुर गणेश नगर में गीता जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन "निमिष कुमार दीक्षित" द्वारा किया गया एवं सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रमुख "पूनम शर्मा" के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक गीता के उपदेश को पहुँचाना था ताकि लोगों में धर्म कर्म तथा संस्कार की भावना जागृत की जा सके। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र वासियों तथा मंदिर के पुजारी तथा साधु-संतों ने भारी संख्या मे भाग लिया। यह यात्रा निर्मल आश्रम से होते हुए स्कूल ब्लाक, संजय पार्क, शकरपुर मार्किट में से होते हुए निर्मल आश्रम पर पहुची।आयोजक "निमिष कुमार दीक्षित" ने बताया कि यह शोभायात्रा गीता जयंती के उपलक्ष में निकाली गई है, श्रीमद भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन के लिए जो शब्द बोले थे उसे हम जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से धार्मिक था परंतु कुछ राजनीतिक लोग इस शोभायात्रा में धार्मिक रुप से सम्मिलित हुए।
इस मौके पर मौजूद "माता राधा रानी" ने बताया की जितने भी भक्त इस शोभायात्रा में आए हैं वह अपने बच्चों को यही सीख दें कि हमारा धर्म कर्म तथा संस्कार क्या है जिससे आगे की पीढ़ी अच्छा कर्म करें अपने बच्चों को गीता रामायण महापुराण आदि पढ़ाने की शिक्षा दें। समाजसेवी "पूनम शर्मा" ने बताया कि 14 दिसंबर को गीता जयंती थी परंतु आज रविवार को आयोजन करने का कारण यह है कि आज लोगों का अवकाश होता है जिससे सभी भक्तजन शोभायात्रा में सम्मिलित हो सके । उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से लोगों का मनोबल गिरा था परंतु निमेष जी ने लोगों के मन में जो धर्म के प्रति धारणा जागृत कि है उसका हम सभी आभारी हैं।
निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना तथा नई पीढ़ी को धर्म कर्म तथा संस्कार की शिक्षा देना है उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा पूर्ण रूप से धार्मिक है।भाजपा नेता राजेश तिवारी ने बताया कि आज के शोभायात्रा का उद्देश्य जन जन तक यह संदेश पहुंचाना था कि लोग श्री कृष्ण द्वारा दिए गए संदेश को गीता में पढ़ें तथाअपने जीवन में उतारे और आने वाली पीढ़ी को धर्म कर्म तथा सदमार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करें ताकि उनमें अच्छे संस्कार आ सके।
इस अवसर पर भारी संख्या में लोगो ने पहुँचकर प्रशाद ग्रहण किया। व कार्यक्रम का समापन हनुमान जी की आरती के बाद हुआ। कार्यक्रम में नीतू त्रिपाठी, लता गुप्ता, पूनम शर्मा, माता राधा रानी, राजेश तिवारी, शरद दीक्षित, सुमित मल्होत्रा, राधा गुप्ता, हरीश गुप्ता सहित समस्त शकरपुर क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग रहा।