गजियाबाद के यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ी गई चोरी की बाइक

मैट्रो मत न्यूज ( पवन पाल गजियाबाद ) जनपद गाजियाबाद मेरठ तिराहे पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़ी गई चोरी की बाइक।

मेरठ चौराहे पर यातायात कर्मी वाहन चेकिंग पर लगे हुए थे उसी दौरान एक काले रंग की स्प्लेंडर आती दिखाई दी हेड कांस्टेबल राजीव कुमार सैनी ने बाइक सवार को हाथ देकर रुकवाया और जब उस बाइक के कागज चेक करने के लिए बाइक का नंबर अपने मोबाइल में डाला तो पता चला कि स्प्लेंडर बाइक पर महिंद्रा स्कार्पियो का नंबर डाला हुआ है इसी को देखते हुए हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार सैनी को शक हुआ तो उन्होंने चेसिस नंबर डाला चेसिस नंबर डालने पर भी उस में गड़बड़ी दिखाई दी उन्होंने तुरंत थाना नंद ग्राम पीसी लाइन को सूचित किया बाइक वह बाइक सवार को थाना नंद ग्राम पीसी नाइन के सुपुर्द कर जेल भेज दिया यातायात कर्मी हेड कांस्टेबल राजू कुमार सैनी व उनके सहयोगी कॉन्स्टेबल अश्वनी कुमार व होमगार्ड अजय कुमार वह होमगार्ड धीरज कुमार भी साथ रहे हेड कॉन्स्टेबल राजीव कुमार सैनी व उनके सहयोगियों का हम दिल से धन्यवाद करते है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत