विधायक अभय वर्मा द्वारा लक्ष्मी नगर वॉर्ड में सीवर एवं पेयजल के विकास कार्यों का हुआ उद्घाटन

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा नई दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित वेस्ट गुरु अंगद नगर, गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन, पालीवाल धर्मशाला रोड़ और एफ-ब्लॉक रोड़ पर कई वर्षों से सीवर की गम्भीर समस्या बनी हुई थी जिससे स्थानीय क्षेत्रवासीयो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा के अथक प्रयासों से उपरोक्त स्थानों पर नई सीवर लाइन डालने का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुये मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया इन लाइन को डालने से वर्षों पुराने सीवर जाम व सीवर ओवर फ्लो की समस्या दूर हो जाएगी। नई पाइप-लाइन डालने के लिए एक बृह्त योजना बनाकर भविष्य को ध्यान में रखते हुए 6 इंच डाया की जगह 12 इंच डाया की सीवर लाइन डाली जाएगी। गत 15 वर्षों से उपरोक्त सीवर लाइन पर जनसंख्या बढ़ोत्तरी की वजह से दबाव बना रहता था और दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अभय वर्मा ने क्षेत्रवासियों से वायदा किया था कि हम जब चुनाव जीतकर आएंगे तो उपरोक्त स्थानों की सीवर लाइनों को बड़े डाए वाले पाइप के साथ बदलवाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अच्छी संख्या में उपस्थित रहे। इसी प्रकार पेयजल लगातार इन क्षेत्रों में दूषित मिल रहा था और विधायक अभय वर्मा ने वेस्ट गुरु अंगद नगर, गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन, पालीवाल धर्मशाला रोड़ और एफ-ब्लॉक की सभी गलियों में नई पाइप-लाइन डालने का भी उद्घाटन किया। इन कार्यों से लक्ष्मी नगर वॉर्ड के वेस्ट गुरु अंगद नगर, गुरु अंगद नगर एक्सटेंशन, पालीवाल धर्मशाला रोड़ और एफ-ब्लॉक में गन्दे पानी की शिकायत नहीं मिलेगी और इन सभी कार्यों के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक अभय वर्मा का बहुत ही जोरशोर से भव्य स्वागत कर धन्यवाद किया। उपरोक्त स्थानों पर सीवर लाइन बदलने के कार्यों पर लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपए व पेयजल की नई पाइप-लाइन डालने के लिए तकरीबन एक करोड़ 48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह से उपरोक्त स्थानों के विकास कार्यों पर लगभग दो करोड़ 64 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत