लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में आठ स्थानों पर तालाब बनाकर होगी छठ पूजा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा यमुना किनारे छठ पूजा आयोजित न करने का आदेश दिया गया है जिससे लक्ष्मी नगर क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि लगभग 2.5 किमी. में यमुना घाट स्थित है जहां छठ पूजा करने की मनाही प्रशासन ने कर दी है। छठ महापर्व पूजा के प्रति लोगों की आस्था को मद्देनजर रखते हुए लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा ने डीएम व एसडीएम के साथ बैठक की और त्वरित कार्रवाई हेतु 1 नवम्बर को ही पत्र लिखकर लक्ष्मी नगर क्षेत्र के आठ स्थानों पर कृत्रिम घाट बनाने की मांग की।