लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में आठ स्थानों पर तालाब बनाकर होगी छठ पूजा
मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा यमुना किनारे छठ पूजा आयोजित न करने का आदेश दिया गया है जिससे लक्ष्मी नगर क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि लगभग 2.5 किमी. में यमुना घाट स्थित है जहां छठ पूजा करने की मनाही प्रशासन ने कर दी है। छठ महापर्व पूजा के प्रति लोगों की आस्था को मद्देनजर रखते हुए लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय वर्मा ने डीएम व एसडीएम के साथ बैठक की और त्वरित कार्रवाई हेतु 1 नवम्बर को ही पत्र लिखकर लक्ष्मी नगर क्षेत्र के आठ स्थानों पर कृत्रिम घाट बनाने की मांग की।
विधायक द्वारा लिखित पत्र के आलोक में पूर्वी दिल्ली की जिलाधिकारी सुश्री सोनिका सिंह ने लक्ष्मी नगर क्षेत्र में आठ स्थानों की मंजूरी प्रदान कर घाट बनाने के आदेश जारी किए जिसे अब लगभग तैयार कर लिया गया है। जिन आठ छठ घाट को मंजूरी मिली है उनमें (1) डीडीए पार्क, बैंक एंक्लेव (2) डीडीए रामलीला ग्राउण्ड, स्कूल ब्लॉक शकरपुर (3) डीडीए ग्राउण्ड, नेहरु एंक्लेव (4) उत्सव वाटिका, धोबी घाट गणेश नगर कॉम्प्लैक्स (5) दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल, गणेश नगर कॉम्प्लैक्स (6) डीडीए पार्क, सद्भावना अपार्टमेंट बुद्धा मार्ग मण्डावली (7) डीडीए पार्क वॉटर बॉडी, निकट सामुदायिक भवन मण्डावली (8) डीयूएसआईबी पार्क, साकेत ब्लॉक मण्डावली में प्रत्येक घाटों पर विधायक श्री अभय वर्मा ने आयोजन कार्यों का दिन-रात दौरा कर जायजा लेकर तमाम रूकावटों को दूर कर पूजा समितियों के साथ छठ महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया।
इसी के साथ जन-जागरण अभियान के तहत क्षेत्र में ई-रिक्शा चलवाकर घाटों के विवरण की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। विधायक श्री अभय वर्मा ने बताया कि छठ पूजा शांति व सौहार्द के साथ मनाई जाए इसके लिए प्रशासन व दिल्ली पुलिस के साथ लगातार सम्पर्क बनाकर योजना बनाई जा रही है और प्रत्येक घाटों पर पूजा समितियों के साथ भी समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।