इंद्रप्रस्थ ब्राह्मण महासभा ने बड़े धूम धाम से मनाया गोवर्धन पूजा

मैट्रो मत न्यूज ( नीरज पांडेय दिल्ली )  दिल्ली के गोविंद पूरी एक्स्टेंसन स्थित राधा कृष्ण मंदिर में इंद्रप्रस्थ ब्राह्मण महासभा द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया।

आयोजन का मुख्य उद्देश देश वासियों तथा क्षेत्र एवं समाज में सुख शांति व आपसी भाई चारा तथा सौहार्द बनाये रखना है। मंदिर प्रांगण में सर्व प्रथम आये हुए श्र्धालुओं द्वारा पूजा कराई गई, कीर्तन मंडली द्वारा कृष्ण और राधा रानी के भजन गाये जिसे सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो नाचने लगे तथा भंडारे का भी आयोजन किया गया। हितेश कौशिक सेक्रेटरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हमने गोवर्धन पूजा का आयोजन किया है ताकि हमारी पुरानी  परंपरा जीवित रह सके हालांकि इस पर्व की मानता है  कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. मूलतः यह प्रकृति की पूजा है, जिसका आरम्भ भगवान कृष्ण ने किया था। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत