विधायक अभय वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई आबकारी नीति के खिलाफ प्रदशर्न

मैट्रो मत न्यूज ( चेतन शर्मा दिल्ली ) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक  अभय वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर जन-जागरण अभियान एवं मुख्यमंत्री केजरीवाल का पुतला दहन किया गया।

मौके पर मौजूद मीडिया प्रमुख आशीष रावत ने बताया नमो अभियान के तहत शकरपुर वॉर्ड में लोकप्रिय विधायक अभय वर्मा के नेतृत्व में नई आबकारी नीति को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया गया। पूर्व मण्डल महामंत्री व समाजसेवी विक्रम सिंह (दूधवाला) के संयोजन में जन-जागरण अभियान चलाया गया। अभियान मास्टर ब्लॉक स्थित विधायक कैम्प कार्यालय से शुरू होकर डी-ब्लॉक, सुन्दर ब्लॉक, बी-ब्लॉक, जी व एच ब्लॉक, गणेश नगर-2, WA-ब्लॉक, कृष्णा मंदिर मुख्य रोड़ से होकर शकरपुर मार्केट संजय पार्क पर समाप्त हुआ। जन-जागरण अभियान लगभग पांच किमी. तक चला। इस दौरान विधायक अभय वर्मा के सम्बोधन में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। जन-जागरण अभियान में विधायक अभय वर्मा ने कहा कि लक्ष्मी नगर विधानसभा के क्षेत्रवासी शराब पीने की आयु 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने से नाराज तो हैं ही साथ में होम डिलीवरी प्रणाली से भी कम शराब पीने वालों को भी पूर्णरूप से शराबी बनाने का पूरा इंतजाम दिल्ली सरकार ने कर दिया है। रात 3 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी और होटलों में 24 घण्टे शराब मिलेगी, इस नियम से भी लोगों में आक्रोश है। विधायक ने एक महत्वपूर्ण बात यह कही कि मेरा विधानसभा क्षेत्र स्टडी-प्वॉइंट होने के कारण लक्ष्मी नगर में छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है। शराब बिक्री के प्रोत्साहन से अपराध व अव्यवस्था फैलने की सम्भावना बहुत बन जाएगी इसलिए हम रिहायशी इलाकों में शराब का ठेका नहीं खुलने देंगे। जन-जागरण अभियान में शकरपुर वॉर्ड सहित स्थानीय लोगों ने केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बढ़-चढ़कर भाग लिया।
उन्होंने बताया अभियान की समाप्ति पर शकरपुर के संजय पार्क में केजरीवाल के पुतले का दहन भी किया गया। पूरे जन-जागरण अभियान के दौरान मुख्यमंत्री के पुतले को साथ लेकर चला गया। अभियान में पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बीरबल के साथ वीरेन्द्र लोहिया, प्रेम प्रकाश तिवारी, शिव प्रकाश राणा, रोली सिंह व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। विधायक अभय वर्मा ने बताया कि हमने क्षेत्रवात्रियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित पूर्वी दिल्ली के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा। इस संदर्भ में पूर्वी दिल्ली जिलाधिकारी, ईडीएमसी के महापौर और आयुक्त, पूर्वी दिल्ली उपायुक्त (दिल्ली पुलिस), एसडीएम (प्रीत विहार), लक्ष्मी नगर पुलिस थाना, शकरपुर पुलिस थाना व मण्डावली पुलिस थाना एस.एच.ओ. को पत्र लिखा है। विधायक अभय वर्मा ने पत्र में लिखा है कि लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में जिन-जिन स्थानों पर शराब की नई दुकानें खोली गई हैं उनमें (1) मदर डेयरी चौक पास, प्लॉट नं. 53D, मेन रोड़, पाण्डव नगर, (2) वीर सावरकर मार्केट पास, DA-1, निकट वर्मा ज्वैलर, विकास मार्ग, शकरपुर व (3) लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (गेट नं. 5), D-151A, खसरा नं. 275/85, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर है। उपरोक्त तीनों दुकानों में जो शराब के ठेके दिए गए हैं उसमें नियमों को ताक पर रखकर शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया है। इसमें साफ लगता है कि गैर-कानूनी तरीके से वित्तीय लेनदेन कर सरकार ने लाइसेंस बांटे हैं। मदर डेयरी चौक के समीप 53D, पाण्डव नगर के पास पहले से ही एक शराब की दुकान चल रही है जिसका विरोध स्थानीय लोगों द्वारा किया गया था। इसके बावजूद दूसरी नई दुकान का लाइसेंस दे दिया गया जबकि यह दुकान मंदिर के सामने है जिससे क्षेत्रवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इसके अतिरिक्त दुकान से लगभग सौ मीटर के अंदर ही एक मस्जिद व एक गुरूद्वारा भी है। इस ठेके के सामने बस स्टॉप है जहां से हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है और यहीं से सुबह के समय सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने विद्यालय जाने के लिए बस पकड़ते हैं व अपने बच्चों को लेने-छोड़ने के लिए परिजन-महिलाएं सुबह और दोपहर में बच्चों को विद्यालय बस से लेने के लिए खड़े रहते हैं। इस जगह पर यातायात का दबाव अधिक रहता है और एक शराब का ठेका पहले से ही चलने के कारण यातायात बाधित रहता है व एक अन्य ठेका खुलने से यातायात व्यवस्था और भी चरमरा गई है। वहीं दूसरी ओर, वीर सावरकर ब्लॉक के पास वाले DA-1, विकास मार्ग वाला शराब ठेका दिल्ली सरकार के उच्च विद्यालय एवं दिल्ली नगर निगम के मध्य विद्यालय के पास ही खोला जा रहा है। यहां से कुछ ही दूरी पर एक अन्य ठेका भी चल रहा है। नया शराब का ठेका खुलने से वहां की भीड़भाड़ को देखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ेगा और नशे की ओर जाने के लिए आकर्षित होंगे। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (गेट नं. 5) के पास एक डिस्पेंसरी, सीजीएचएस सेंटर व पूर्वी दिल्ली नगर निगम विद्यालय लगभग सौ मीटर के दायरे में आता है। यहां पर आए बीमार लोग एवं विद्यालय विद्यार्थी पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इन तमाम विषयों को लेकर क्षेत्र के आर.डब्ल्यू.ए., मार्केट एसोसिएसन एवं मंदिर कमेटी के लोगों ने अपना खुला विरोध दर्ज कराया। इनका समर्थन करते हुए विधायक अभय वर्मा ने कहा कि मैं इन सभी उपरोक्त कारणों को मद्देनजर रखते हुए नई शराब की दुकानों के खुलने का खुला विरोध करता हूं। इसको अविलम्ब बन्द कराया जाएगा क्योंकि इसको लेकर क्षेत्रवासियों में भयंकर असंतोष व्याप्त है

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहिंसा परमो धर्मः परंतु सेवा भी परमो धर्म है :- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पयागपुर विधानसभा के पुरैनी एवं भवानी पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भीषण गर्मी के कारण अधिवक्ता रामदयाल पांडे की हुई मौत